WTC Final 2023: भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final 2023) मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इससे पहले भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि टीम इस बार यह खिताब अपने नाम करे. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 280 रन चाहिए थे और टीम के हाथ में सात विकेट थे, लेकिन टीम इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए और पहले ही सेशन में टीम 234 रनों पर ढेर हो गई. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर टीम इंडिया से इस मुकाबले में कहां गलतियां हुई.
पिच पढ़ने में हुई गलती
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि धूप पड़ने के साथ ही पिच पहले दिन से ही बल्लेबाजी के लिए मुफीद साबित हुई. रोहित और टीम मैनेजमेंट से पिच को सही ढंग से पड़ने में बड़ी चूक हुई.
टेस्ट में चौथी पारी में बल्लेबाजी मुश्किल होती है, लेकिन कप्तान ने गेंदबाजी चुनने का गलत फैसला लिया. भारत का इंग्लैंड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी खराब है. जब टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, ऐसे मैचों में टीम को 38 मैचों में से 20 में हार का सामना करना पड़ा है.
पहले दिन से ही गेंदबाजों ने किया निराश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन से ही गेंदबाजों ने निराश किया. भारतीय गेंदबाज किसी भी रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए. पहले दिन पहले सेशन में टीम इंडिया को सफलता मिली थी. टीम ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को सस्ते में पवेलियन लौटने में सफल हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे धूप आई और पिच ने अपना मिजाज बदला, टीम इंडिया के गेंदबाज बेअसर साबित होने लगे. गेंदबाज इसके बाद बिना किसी रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हुए नजर आए. दूसरे दिन गेंदबाज वापसी की और पहले सेशन में विकेट हटके. लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टेल के सामने रन लुटाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 425 के अंदर ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने टीम के स्कोर को आसानी से 469 तक पहुंचा दिया.
भारतीय धुरंधर हुए ढेर
द ओवल की जिस पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए, उस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुआ. अधिकतर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया और टीम इंडिया की स्थिति खराब हुई.रहाणे ने पहली पारी में 89 रन बनाए तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए और जडेजा के बल्ले से 48 रन आए.
अश्विन को बाहर रखने का फैसला
रविचंद्रन अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इस चैंपियनशिप मुकाबले के दौरान उन्हें बाहर रखने का बड़ा फैसला लिया. कप्तान और कोच का यह फैसला फैंस के साथ साथ दिग्गजों के गले नहीं उतरा. अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने भी सफल हैं. लेकिन उनके बाहर रखने का बड़ा फैसला लिया गया.
ट्रेविस हेड का कैच पड़ा मंहगा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया था. ट्रेविस हेड पहली पारी में बिना शतक लगाए पवेलियन लौट सकते थे, लेकिन रहाणे ने उनका कैच ड्राप किया और टीम इंडिया के लिए यह काफी मंहगा साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 163 रनों की बड़ी पारी खेली और पहले दिन से ही टीम इंडिया को बैकफुट पर धमेल दिया. ट्रेविस हेड के इस मैच में तेजी से रन बटोरे. पहली पारी में उन्होंने 174 गेंदों का सामना किया और 163 रन बनाए.
--- ये भी पढ़ें ---
* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप