कोहली को जैमिसन ने फिर आउट किया, तो फैंस ने लंबू पेसर का कुछ ऐसे फनी memes से उड़ाया मजाक

WTC Final 2021: बता दें कि इन मजेदार मीम्स का आधार जैमिसन का आरसीबी टीम का सदस्य होना है. आईपीएल में जैमिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं और यही वजह  रचनात्मक कलाकारों के लिए मजेदार मीम्स बनाने और जैमिसन की खिंचायी की वजह बन गयी. 

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
WTC Final 2021: न्यूजीलैंड पेसर कायले जैमिसन
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC Final 2021 के आखिरी दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से लंबू सीमर कायले जैमिसन (Kyle Jamision) का शिकार हो गए. पहली पारी में भी जैमिसन ने विराट का विकेट लिया था, तो दूसरी पारी में भी भारतीय कप्तान एक बार फिर से उनका शिकार बन गए. और विराट के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार और रजनात्मक मीम्स की बाढ़ आ गयी. किसी फैन ने कुछ कहा, तो किसी ने कैसे भड़ास निकाली. चलिए इन memes का लुत्फ उठाइए. बता दें कि इन मजेदार मीम्स का आधार जैमिसन का आरसीबी टीम का सदस्य होना है. आईपीएल में जैमिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते हैं और यही वजह  रचनात्मक कलाकारों के लिए मजेदार मीम्स बनाने और जैमिसन की खिंचायी की वजह बन गयी. 

ये देखिए इस फैन ने आरसीबी मैनेजमेंट का नजरिया बताया है...हा-हा-हा..बढ़िया है

ये देखिए

Advertisement

आरसीबी के फैन बहुत ज्यादा आहत हैं

Advertisement

इस फैन की प्रतिक्रिया देखिए

Advertisement

यह जैमिसन का नजरिया है

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!