WTC Final 2021: भारतीय मैनेजमेंट ने किया फाइनल 11 का ऐलान, फैंस ने दीं महामुकाबले के लिए शुभकामनाएं

WTC Final 2021: एक दिन पहले ही 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटर और पंडित मुकाबले के लिेए अपनी-अपनी इलेवन चुनने में लगे थे. और इस पर फाइनल इलेवन के ऐलान के साथ ही भारतीय मैनेजमेंट ने ब्रेक लगा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
WTC Final 2021: रवींद्र जडेजा को इलेवन में जगह मिल गयी है
नई दिल्ली:

तमाम चर्चाएं और बहस पर विराम वीरवार को लगा दिया भारतीय टीम मैनेजमेंट ने. शुक्रवार से न्यूजीलैंड (Ind v Nz) के खिलाफ खेले जाने WTC Final के लिए भारतीय मैनेजमेंट ने फाइनल इलेवन का ऐलान कर दिया है. एक दिन पहले ही 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के बाद तमाम पूर्व क्रिकेटर और पंडित मुकाबले के लिेए अपनी-अपनी इलेवन चुनने में लगे थे. और इस पर फाइनल इलेवन के ऐलान के साथ ही भारतीय मैनेजमेंट ने ब्रेक लगा दिया. बीसीसीआई के फाइनल इलेवन के ट्विटर पर पोस्ट करते ही फैंस के टीम को मुकाबले के लिए शुभकामना संदेश देने का सिलसिला भी शुरू हो गया. ज्यादातर प्रशंसकों ने इसे एक बढ़िया और संतुलित टीम बताया है.

यह फैन कह रहा कि विराट ने सभी को इस इलेवन से चौंका दिया है

प्रशंसक शुभकामनाएं दे रहे हैं

चयन को ज्यादातर फैंस बेहतरीन बता रहे हैं.

Advertisement

भारत की फाइनल इलेवन इस प्रकार है; 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहममद शमीॉ

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jawahar Lal Nehru के निधन के 6 साल बाद अलमारी से क्या मिला । Hidden Secrets । Indira Gandhi