बारिश से भला कौन जीत सका है! इसने साउथंप्टन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का पहला पूरा दिन बर्बाद कर दिया, तो दूसरे दिन भी करीब तीस से ज्यादा ओवरों का खेल नहीं हो सका. वहीं, जब तीसरे दिन भी बारिश ने खेल पर चोट पहुंचायी, तो भावुक फैंस गुस्से से भर गए. इनके निशाने पर आईसीसी (ICC) और इंग्लैंड एंड वेल्स (ECB) था, जिनको निशाने पर रखते हुए इन प्रशंसकों ने रचनात्मक मीम्स के जरिए अपना गुस्सा निकाला. आप भी देखिए कि कैसे-कैसे मीम्स बनाए हैं. इन प्रशंसकों का गुस्सा समझा जा सकता है. एक तो ये भारतीय टीम को सफेद जर्सी में खेलते देखने के लिए तरस गए थे. और अब जब यह मेगाफाइनल आया, तो बारिश ने इनके अरमानों पर बुरी तरह चोट पहुंचायी. ऐसे में जाहिर है कि इनका गुस्सा कहीं तो फूटेगा ही. वैसे इन फैंस के गुस्से को आईसीसी को जरूर गंभीरता से लेते हुए अपने कामकाज की समीक्षा करनी होगी.
कोहली ने टेस्ट में पूरे किए बेमिसाल 10 साल, जानिए दस दिलचस्प रिकॉर्ड
फैंस का आईसीसी के प्रति नजरिया देखिए
यह मीम्स देखिए आप और हताशा समझिए
दूरबीन से मैच देख रहे थे रोहित शर्मा, तो बीवी बोलीं- 'चोरी छिपे हमें देख रहे हो क्या..'
यह देखिए
सूरज निकला, तो फैंस को एक बार भरोसा नहीं हुआ.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.