WTC Final 2021: फैंस सोशल मीडिया पर जडेजा के समर्थन में आए, इलेवन में खिलाने की मांग

WTC Final 2021: देखने की  बात यह होगी कि टीम इंडिया मैच से  पहले पूर्व संध्या पर अपनी इलेवन का ऐलान करता है या नहीं, लेकिन फैंस उससे पहले ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के समर्थन में उमड़ पड़े हैं. और सोशल मीडिया पर उन्हें इलेवन का हिस्सा बनाने की गुहार लगायी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WTC Final 2021: रवींद्र जडेजा को लेकर फैंस के बीच बहुत ज्यादा उत्साह है
नई दिल्ली:

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले फाइनल (India vs New Zealand Final) के लिए भारत ने एक दिन पहले भले ही अपनी 15 सदस्यीय इलेवन का ऐलान कर दिया हो, लेकिन पूर्व दिग्गजों और फैंस के बीच-अपनी इलेवन को बनाने का काम जारी है. देखने की  बात यह होगी कि टीम इंडिया मैच से  पहले पूर्व संध्या पर अपनी इलेवन का ऐलान करता है या नहीं, लेकिन फैंस उससे पहले ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के समर्थन में उमड़ पड़े हैं.

और सोशल मीडिया पर उन्हें इलेवन का हिस्सा बनाने की गुहार लगायी जा रही है. अब यह तो आप जानते ही हैं टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना. और इस फैसले तो यही लगता है कि जडेजा भारतीय इलेवन का हिस्सा होंगे, लेकिन यह लेफ्टी ऑलराउंडर इलेवन में खेलेगा या नहीं खेलेगा, यह तभी साफ होगा जब टीम का ऐलान किया जाएगा. लेकिन फैंस तो फैंस ही होते हैं. दिल से ज्यादा सोचते हैंं और यही वजह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जडेजा को इलेवन का हिस्सा बनाए जाने का सुर लगा दिया है. 

Advertisement
Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्रैड हॉग भी जडेजा को खिलाने की मांग रहे हैं 

यह ब्रैड हॉग की चुनी इलेवन है, जो भारत की इलेवन से मिल सकती है.

Advertisement

जडेजा का यह फैन एक अलग पहलू को ही लेकर चिंतित है

Advertisement

अगर भारत का अटैक ऐसा होता है, तो ये गेंदबाज पहले कभी एक साथ नहीं ही खेले

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Champions Troph: Indian Team की तूफानी शुरुआत, Bangladesh को 6 विकेट से हराया, टॉप टू में पहुंची