WTC Final 2021: न्यूजीलैंड चायकाल पर जीत से 120 रन दूर था, लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर शुरू किया बधाई देना

WTC Final 2021:इस मैच में भले ही दर्शक मैदान पर कोरोनाकाल के कारण नजर न आए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार पिछले पांच दिन से कोई न कोई सब्जैक्ट लगातार ट्रेंड करता रहा. और अब #Congratulatonsnz ट्रेंड कर रहा है. इसके तहत फैंस लगातार अपने संदेश लिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
WTC Final 2021: भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में निराश किया
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे WTC Final 2021 के आखिरी दिन चायकाल का समय हो गया. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर बिना नुकसान के 19 रन था. और यहां से कीवी टीम को खिताब जीतने के लिए 120 रन की और दरकार है और ये रन उसे 45 ओवर में बनाने होंगे, लेकिन उससे पहले ही भारतीय फैंस ने न्यूजीलैंड को जीता हुआ मान लिया है. सोशल मीडिया पर #CongratulationsNz ट्रेंड कर रहा है. और इसके तहत दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक खासकर भारतीय न्यूजीलैंड टीम को बधाई दे रहे हैं और उसकी तारीफ में कसीदे काढ़ रहे हैं. आप भी देख लीजिए.

बधाई संदेश

भारतीय फैंस पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है...कमाल है अभी से...!

Advertisement

फैंस को न्यूजीलैंड की जीत दिखने लगी है

Advertisement

फैंस कह रहे कि न्यूजीलैंड जीत की हकदार है

भारत के लिहाज से मीम्स भी चल रहे हैं

Advertisement

ये देखिए..एक और memes

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.

Featured Video Of The Day
Mumbai Bridge News: मुंबई का पहला Land Based Cable Stayed Bridge तैयार, जल्द जनता कर सकेगी इस्तेमाल