भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) देश में 2025-2027 चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है. और इस संबंध में एक प्रस्ताव को बाद में औपचारिक रूप दिया जाएगा. इंग्लैंड ने अब तक 2021 और 2023 में क्रमशः हैम्पशायर और ओवल में डब्ल्यूटीसी खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की है.
सूत्रों के अनुसार पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई थी जहां बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने किया था. पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले से पदभार संभालने के बाद वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष हैं. एक सूत्र ने संकेत दिया, ‘अगर भारत अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचता है तो यह प्रशंसकों के लिए एक शानदार मौका होगा. पर अगर भारत फाइनल में नहीं खेलता है तो भी दो अन्य शीर्ष टीमों के बीच मैच में बहुत से लोग दिलचस्पी लेंगे.'
अरुण जेटली स्टेडियम में बम की धमकी निकली अफवाह, पर सुरक्षा बढ़ाई गई
एक और खबर के तहत दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और ‘डॉग स्क्वॉड' की टीम अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचीं जो अफवाह निकली. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने कहा, 'आज सुबह अरुण जेटली स्टेडियम में बम की धमकी के संबंध में एक मेल मिला. विस्तृत जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हम मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.'
डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया, 'हमें डीडीसीए के पते पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी. हमने तुरंत इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया. दिल्ली पुलिस के बम दस्ते ने आकर पूरे स्टेडियम की जांच की जिसमें कुछ भी नहीं मिला.' दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई दस्तों को तुरंत स्टेडियम भेजा गया और पूरी जगह की अच्छी तरह से जांच की गई. सूत्र ने कहा, ‘जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके अलावा हमने स्टेडियम के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है'