- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा है.
- महिला प्रीमियर लीग की पहली मेगा नीलामी 2 नवंबर को दिल्ली के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित होगी.
- कुल 277 खिलाड़ियों में से 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी पांच टीमों के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
Women's Premier League 2026 Mega Auction: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया और पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. नवंबर के ख़त्म होने से पहले, उस ख़ुशी के मौके की गर्माहट को बढ़ाने को भारतीय महिला क्रिकेटर एक बार फिर महसूस कर सकती हैं. गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग का आयोजन होगा और इस दौरान विश्व विजेता खिलाड़ियों के साथ साथ अफ्रीकी महिला टीम की कप्तान पर भी फैंस की नजरें होंगी, जिन पर नीलामी में पैसों की बारिश हो सकती है. गुरुवार को एयरोसिटी के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में महिला प्रीमियर लीग की पहली मेगा नीलामी होनी है.
19 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 50 लाख
भारत की विश्व कप विजेता स्टार दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को गुरुवार को होने वाली महिला प्रीमियर लीग की पहली मेगा नीलामी में मोटी धनराशि मिलने की उम्मीद है, जबकि विदेशी दिग्गज लॉरा वोलवार्ट और सोफी एक्लेस्टोन पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है. कुल 277 खिलाड़ी (194 भारतीय और 83 विदेशी) पहली बार होने वाली इस मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे. पांच टीमें अधिकतम 73 स्थानों को भरने की कोशिश करेंगी, जिनमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं. सबसे अधिक बेस प्राइज 50 लाख की है
इन खिलाड़ियों पर हो बरस सकता है पैसा
मार्की खिलाड़ियों में भारत की दीप्ति और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और अमेलिया केर, इंग्लैंड की प्रमुख स्पिनर एक्लेस्टोन, आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लैनिंग तथा दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट शामिल हैं.
वनडे विश्व कप जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की भारी मांग होगी. टूर्नामेंट की प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा पर अच्छी बोली लगने की संभावना है. उन्हें विश्व कप फाइनल के तुरंत बाद यूपी वॉरियर्स ने रिलीज़ कर दिया था. क्रांति गौड़, श्री चरणी और फोबे लीचफील्ड जैसी युवा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की संभावना है. इनके अलावा पहले तीन सत्र में गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुकी बल्लेबाज हरलीन देओल और ऑलराउंडर स्नेह राणा भी दौड़ में हैं.
विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली वोलवार्ट और नादिन डी क्लार्क, फोबे लिचफील्ड और अलाना किंग के साथ-साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लैनिंग जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी आकर्षक सौदे मिलने की उम्मीद है.
एसोसिएट देशों की चार खिलाड़ी तीर्था सतीश और ईशा ओज़ा (दोनों यूएई), तारा नॉरिस (अमेरिका) और थिपाचा पुथावोंग (थाईलैंड) भी नीलामी सूची में शामिल हैं. टूर्नामेंट सात जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है.
यूपी वारियर्स के पर्स में सबसे अधिक पैसा
पांच फ्रेंचाइजी में से, यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स सबसे व्यस्त रहने वाली हैं. केवल अनकैप्ड श्वेता सहरावत को 50 लाख में बरकरार रखने के बाद, वारियर्स के पास नीलामी में 14.5 करोड़ का पर्स है. जाइंट्स, जिसने एशले गार्डनर और बेथ मूनी की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को बरकरार रखा है, के पर्स में 9 करोड़ हैं.
दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीनों सीजन में उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में मुंबई और दिल्ली के पास कोई राइट टू मैच विकल्प उपलब्ध नहीं होगा. 2024 में खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कोर ग्रुप में स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी और श्रेयंका पाटिल को भी रखा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: गौतम गंभीर हाय हाय... गुवाहाटी टेस्ट हारने पर मैदान पर ही कोच के खिलाफ फूटा फैंस का गुस्सा














