WPL 2025, MI vs DC: मुंबई के सामने दिल्ली की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, प्लेइंग XI को लेकर ऐसा है समीकरण

पहले टूर्नामेंट के विजेता मुंबई इंडियंस और दो बार फाइनल में जगह बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में सभी की निगाहें विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर टिकी रहेंगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WPL 2025, MI vs DC: मुंबई के सामने दिल्ली की चुनौती

पहले टूर्नामेंट के विजेता मुंबई इंडियंस और दो बार फाइनल में जगह बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में सभी की निगाहें विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर टिकी रहेंगी जिनका लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करना होगा. मुंबई और दिल्ली दोनों टीमों ने पहले दो टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाई थी. मुंबई दूसरे टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में बाहर हो गया था जबकि दिल्ली को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पता चलता है कि यह दोनों टीम कितनी अच्छी हैं और इसलिए उनके बीच रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है. मुंबई ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है और उसके टीम संयोजन में किसी तरह के खास बदलाव की संभावना नहीं है.

भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और मुंबई ने उनकी जगह बाएं हाथ की स्पिनर पारुनिका सिसोदिया को लिया है जिन्होंने हाल ही में अंडर -19 महिला टी 20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता टीम की एक अन्य सदस्य जी कमलिनी पर भी निगाहें रहेंगी, जिन्होंने सात मैच में 143 रन बनाए थे. मुंबई के पास हरमनप्रीत कौर के रूप में अनुभवी कप्तान और बल्लेबाज है. उसकी टीम में कुछ कुशल विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड) के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क, शबनिम इस्माइल और क्लो ट्राईटन प्रमुख हैं.

Advertisement

जहां तक दिल्ली का सवाल है तो सभी की निगाहें विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज शेफाली पर होंगी जिन्होंने राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. वह अपनी इस फॉर्म को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली के पास शेफाली और मेग लैनिग के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी है जबकि ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, इंग्लैंड की एलिस कैप्सी और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स उसके मध्य क्रम की धुरी हैं.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव.

Advertisement

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, एस सजना, अमनजोत कौर, अक्षिता माहेश्वरी, एसबी कीर्तन, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: विराट कोहली के निशाने पर महारिकॉर्ड, गांगुली, कैलिस, द्रविड़, पोंटिंग सभी दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: आईसीसी ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने पर मिलेंगे करोड़ों

Featured Video Of The Day
Mediclaim और Accident Compensation पर Bombay High Court के फैसले का आप पर क्या होगा असर? | Insurance
Topics mentioned in this article