WPL 2023: इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात
WPL 2023 Auction: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है. ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग में पांच टीमें - मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के मालिक ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों को खरीदने का काम करेंगे. पहले वर्ष के लिए प्रत्येक टीम के लिये 12 करोड़ रूपये का ‘सैलरी पर्स' (सीमित राशि) होगा और 18 खिलाड़ियों की टीम में छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी. इससे 60 भारतीयों में से कम से कम 20 से 25 खिलाड़ियों के अच्छी नीलामी राशि में बिकने की उम्मीद है. बेस प्राइस (आधार मूल्य) पांच ‘ब्रैकेट्स' में होगा जिसमें सबसे कम 10 लाख रूपये और सबसे अधिक 50 लाख रूपये की राशि होगी। अन्य ब्रैकेट 20, 30 और 40 लाख रूपये होंगे. ऐसे में जानते हैं उन 5 महिला खिलाड़ियों के बारे में जिनपर पैसों की बरसात इस ऑक्शन में हो सकती है.
स्मृति मंधाना
इस क्रम में सबसे पहला नाम स्मृति मंधाना है. मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सुपर स्टार हैं और यकीनन उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पूर जोर लगाएंगे. मंधाना डब्ल्यूबीबीएल (WBBL) और द हंड्रेड में खेल चुकी हैं. मंधाना ने द हंड्रेड में 151.79 के स्ट्राइक के साथ कुल 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहीं थी. ऐसे में उम्मीद है कि ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी हर संभव कोशिश करेंगे. मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रूपये है.
एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की सबसे होनहार प्लेयर एलिसा हीली को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पूर जोर कोशिश करने वाले हैं. विश्व क्रिकेट में हीली का जलवा है और अपने ऑलराउंड खेल से वो विरोधी टीम को हैरान करने में सफल रहती हैं. ऑक्शन में हीली फ्रेंचाइजियों की लिस्ट में सबसे आगे होंगे.
शेफाली वर्मा
भारतीय महिला क्रिकेट की सहवाग को ऑक्शन में मोटी रकम मिलने की उम्मीद है. हाल ही में उनकी कप्तानी में भारतीय अंडर 19 महिला टीम को पहला अंडर-19 महिला विश्व कप ख़िताब हासिल किया था. शेफाली टी-20 की माहिल खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनपर यकीनन पैसों की बारिश हो सकती है.
मरीज़ान काप
विदेशी खिलाड़ियों में साउथ अफ़्रीका की मरीज़ान काप को खरीदने की रणनीति फ्रेंचाइजियों ने अभी से बना रखी होगी. ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कितना रकम मिलने वाला यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. टी-20 में मरीजान अपने परफॉर्मेंस से धमाल मचाने में सफल रहती है.
हरमनप्रीत कौर
भारतीय दिग्गज हरमन प्रीत कौर भी किसी से कम नहीं हैं. उनके लिए भी पैसों की बारिश होगी. देखना होगा कि हरमनप्रीत को कौन सी टीम खरीदकर अपने टीम में शामिल करती है.
50 लाख के टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
इस बेस प्राइस में 10 भारतीय समेत कुल 24 खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 50 लाख है. भारतीय में भारतीयों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष, स्नेह राणा और मेघना सिंह हैं. विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लेनिंग, एलिसा हीली, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन शामिल हैं. इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टोन, नेट स्कीवर, डेनियल याट और कैथरीन स्कीवर हैं। न्यूजीलैंड से सोफी डिवाइन, दक्षिण अफ्रीका के सिनालो जाफ्ता, वेस्टइंडीज से डियांड्रा डॉटिन और जिम्बाब्वे से लॉरिन फिरी टॉप बेस प्राइस में हैं.