"क्या सौरव गांगुली क्रिसमस का तोहफा लाते..." ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 'बेस्ट स्प्रिट' से खेलने पर पाकिस्तानी टीम को क्या ट्रोल

Kerry O'Keeffe troll Pakistan: 74 वर्षीय खिलाड़ी का मानना ​​है कि मौजूदा सीरीज काफी अच्छी भावना से खेली जा रही है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए पाकिस्तान को चढ़कर क्रिकेट खेलना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Kerry O'Keeffe: 'बेस्ट स्प्रिट' से खेलने पर पाकिस्तानी टीम को किया ट्रोल

Kerry O'Keeffe troll Pakistan: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी टीम द्वारा पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को क्रिसमस के मौके पर उपहार देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर केरी ओ'कीफ ने पाकिस्तान टीम द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम को उपहार देने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. बॉक्सिंग-डे टेस्ट की शुरुआत से पहले पीसीबी ने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें पाकिस्तान टीम के सहायक स्टाफ के एक सदस्य को इनडोर अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित बच्चों को कैंडी वितरित करते हुए भी देखा गया था. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ओ'कीफ़े ने पूछा कि क्या सौरव गांगुली इसी तरह से स्टीव वॉ को क्रिसमस पर तोहफा देते.

74 वर्षीय खिलाड़ी का मानना ​​है कि मौजूदा सीरीज काफी अच्छी भावना से खेली जा रही है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए पाकिस्तान को चढ़कर क्रिकेट खेलना होगा.

फॉक्स स्पोर्ट्स द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में ओ'कीफ ने कहा," क्या यह टेस्ट सीरीज़ बेहतरीन खेल भावना के साथ खेली जा रही है? आप बेस्ट स्प्रिट के साथ ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाएंगे. कल क्रिसमस उपहार दिए (पाकिस्तानी टीम द्वारा दिए गए तोहफे पर) क्या सौरव गांगुली स्टीव वॉ के लिए क्रिसमस उपहार लेकर आते? नहीं."

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1971 से 1977 तक 24 टेस्ट और 2 वनडे खेलने वाले ओ'कीफ ने कहा,"आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त तरीके से खेलना होगा. आपको कुछ द्वेष रखना होगा. यह बहुत सुखद है. और फिर बॉक्सिंग डे की शुरुआत हाफ वॉली से करनी होगी."

पर्थ में पाकिस्तानी टीम को 360 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के पास दूसरे मैच में वापसी की मौका था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में भी पाकिस्तान पर हावी है. मेलबर्न में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि बादल भरे दिन में पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल दिख रही थी.

Advertisement

हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 318 रन बनाने में सफल हुई. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 194 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. पाकिस्तान अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 124 रन पीछे हैं. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार 1995 में कोई टेस्ट जीता था और टीम तब से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA 1st Test Day 2: KL Rahul के शतक में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर ने अनजाने में की 'मदद', मांजरेकर बोले- "गेंदबाज गुस्से में..."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली ने किया 'बेल्स का जादू', अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लिया विकेट, देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: Lalu से बैर नहीं, Tejashwi की खैर नहीं! चप्पल कांड ने RJD तबाह कर दिया
Topics mentioned in this article