WTC 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023- 2025 में और कितने टेस्ट खेलेगी टीमें, जानें पूरा शेड्यूल

World Test Championship Schedule, भारतीय टीम 2023-25  के WTC सर्किल में 8 टेस्ट मैच और खेलेगी जिसमें चार टेस्ट मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी

Advertisement
Read Time: 2 mins
W

Remaining World Test Championship Schedule: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया और सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पर पहुंच गई है. अब भारतीय टीम 2023-25  के WTC सर्किल में 8 टेस्ट मैच और खेलेगी जिसमें चार टेस्ट मैच जीतकर फाइनल में पहुंच जाएगी. भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैच खेलने हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच. वहीं, दूसरी ओर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दूसरी सबसे बड़ी दावेदार ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम है. 

WTC सर्किल में बचे टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल (World Test Championship fixtures)

इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा (England in Pakistan)

पहला टेस्ट, मुल्तान, 7-11 अक्टूबर
दूसरा टेस्ट, कराची, 15-19 अक्टूबर
तीसरा टेस्ट, रावलपिंडी, 24-28 अक्टूबर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (New Zealand in India)

पहला टेस्ट, बेंगलुरु, 16-20 अक्टूबर
दूसरा टेस्ट, पुणे, 24-28 अक्टूबर
तीसरा टेस्ट, मुंबई, 1-5 नवंबर

साउथ अफ्रीका का बांग्लादेश में (South Africa in Bangladesh)
पहला टेस्ट, ढाका, 21-25 अक्टूबर 
दूसरा टेस्ट, चटगाँव, 29 अक्टूबर - 2 नवंबर

बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा (Bangladesh in West Indies)

पहला टेस्ट, नॉर्थ साउंड, 22-26 नवंबर
दूसरा टेस्ट, किंग्स्टन, 30 नवंबर - 4 दिसंबर

भारत ऑस्ट्रेलिया में (India in Australia 24-25)

पहला टेस्ट, पर्थ, 22-26 नवंबर (2024)
दूसरा टेस्ट, एडिलेड, 6-10 दिसंबर(2024)
तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन, 14-18 दिसंबर (2024)
चौथा टेस्ट, मेलबर्न, 26-30 दिसंबर(2024)
पांचवां टेस्ट, सिडनी, 3-7 जनवरी (2025)

Advertisement

श्रीलंका, साउथ अफ्रीका में (Sri Lanka in South Africa)

पहला टेस्ट, डरबन, 27 नवंबर - 1 दिसंबर 
दूसरा टेस्ट, गेकेबरहा, 5-9 दिसंबर 

इंग्लैंड,  न्यूजीलैंड में (England in New Zealand)

पहला टेस्ट, क्राइस्टचर्च, 28 नवंबर - 2 दिसंबर 
दूसरा टेस्ट, वेलिंगटन, 6-10 दिसंबर 
तीसरा टेस्ट, हैमिल्टन, 14-18 दिसंबर 

पाकिस्तान,  साउथ अफ्रीका में (Pakistan in South Africa)

पहला टेस्ट, सेंचुरियन, 26-30 दिसंबर
 दूसरा टेस्ट, केप टाउन, 3-7 जनवरी 

वेस्टइंडीज पाकिस्तान में (West Indies in Pakistan)

पहला टेस्ट, कराची, 16-20 जनवरी 
दूसरा टेस्ट, मुल्तान, 24-28 जनवरी 

ऑस्ट्रेलिया- श्रीलंका में (Australia in Sri Lanka)

दो टेस्ट, कार्यक्रम की पुष्टि होना बाकी

 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल  (World Test Championship final)

 लॉर्ड्स, जून में

Featured Video Of The Day
Israel Iran War: NDTV के War Monitoring Room से समझिए ईरान की वो मिसाइलें जो इज़रायल पर गिरीं