गाबा टेस्ट ड्रा होने के बावजूद WTC के फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया! जानें कैसे

WTC Points Table: बारिश की वजह से अगर 'द गाबा' टेस्ट ड्रा हो जाता है तो जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर इसका क्या असर पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 'द गाबा' में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के आगाज से पूर्व जैसा कि पहली ही संभावना जताई जा रही थी यह मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है. ठीक वैसा ही होता हुआ नजर आ रहा है. पहला दिन महज 13.2 ओवरों के बाद से बारिश की वजह से रुका हुआ है. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सभी मुकाबले जीतने बेहद जरुरी हैं. ऐसे में 'द गाबा' में हो रही लगातार बारिश उसकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है. 

गाबा टेस्ट हुआ ड्रा तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर क्या पड़ेगा असर? 

गाबा टेस्ट अगर ड्रॉ हुआ तो ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया को क्रमशः चार-चार अंकों से संतोष करना पड़ा पड़ेगा. जिसके बाद भारत के खाते में 55.88 और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 58.88 अंक हो जाएंगे. इस तरह दोनों टीमें पहले की तरह अपने-अपने ही स्थानों पर काबिज रहेंगी. मौजूदा समय में टीम इंडिया 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे तो ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को क्या करना पड़ेगा?

गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद टीम इंडिया शेष बचे दोनों मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब होती है तो वह डायरेक्ट फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. अगर शेष बचे दो मुकाबलों में से वह एक जीतता है और एक हारता है और सीरीज दो-दो की बराबरी पर समाप्त होता है तो ब्लू टीम को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा. भारतीय फैंस दुआ करेंगे कि श्रीलंकाई टीम उस सीरीज को 1-0 या 2-0 से अपने नाम कर ले.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जिससे खौफ खाते थे विराट कोहली, उस पाकिस्तानी स्टार ने किया संन्यास का ऐलान
 

Featured Video Of The Day
Vitamin D की कमी और Depression का कनेक्शन जानते हैं आप? | DemoCrazy
Topics mentioned in this article