India vs Australia, World Cup 2023 Final: विराट कोहली के पास होगा इतिहास रचने का मौका, 41 रन मारते ही छोड़ देंगे इस दिग्गज को पीछे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले में विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट कोहली के पास होगा इतिहास रचने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस अहम मुकाबले में भारतीय फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी. विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली के बल्ले से 3 शतक और 5 अर्द्धशतक आए हैं. विराट कोहली का औसत इस दौरान 101.57 का रहा है और उनके बल्ले से 711 रन आए हैं. वहीं जब टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. विराट कोहली के पास आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में आईसीसी फाइनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा.

दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए विराट कोहली को 41 और रनों की जरुरत है. अभी यह रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम है, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 320 रन बनाए हैं. वहीं विराट लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 280 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में तीसरे स्थान पर महेला जयवर्धने हैं. महेला जयवर्धने के नाम आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में 270 रन हैं. जबकि एडम गिलक्रिस्ट 262 रनों के साथ चौथे और रिकी पोंटिंग 247 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement

भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में लीग स्टेज में अपने सभी मैच जीते जबकि सेमीफाइनल में उसने न्यूजीलैंड को हराया है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में शुरुआत के दो मुकाबले गंवाए थे, लेकिन इसके बाद टीम ने अपने सभी मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

Advertisement

बात अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड की करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में 13 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है तो भारत ने पांच मैच अपने नाम किए हैं. वहीं अगर आईसीसी नॉकआउट की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं. इस दौरान भारत ने सिर्फ एक मैच अपने नाम किया है, जबकि दो बार बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article