'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी

टीम इंडिया की पिछले दिनों वर्ल्ड कप फाइनल में हुई हार के बाद अब धीरे-धीरे क्रिकेटरों का समीक्षक भी बाहर आने लगा है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजी की छोटी छोटी खामियों को उजागर कर अपना छठा विश्व कप खिताब जीता. मांजरेकर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘भारत को बल्लेबाजी में गहराई नहीं होने के कारण दबाव महसूस हुआ. इससे भारत की बल्लेबाजी की छोटी छोटी कमियां सबके सामने आ गईं.'

जानिए सूर्यकुमार के लिए ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने कितनी बड़ी बात कह दी

विश्व कप फाइनल में आल राउंडर हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति से बल्लेबाजी की गहराई में आयी कमी काफी महसूस की गयी. वह बांग्लादेश के खिलाफ लगी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गये थे, जिससे भारत ने बचे हुए मैचों में दो बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया था.

Advertisement

मांजरेकर ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘बल्लेबाजी में गहराई नहीं थी और जिस तरीके से केएल राहुल ने यह जानते हुए पारी को संभाला कि अब ज्यादा बल्लेबाजी नहीं है, यह आपने देखा होगा.' उन्होंने यह भी कहा कि टीम पर फाइनल का दबाब था. उन्होंने कहा, ‘भारत की कुछ सीमायें थीं जिन्हें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बड़ी खूबसूरती से छुपाये रखा था. इसमें जडेजा सातवें नंबर पर थे और उनकी बल्लेबाजी छठे नंबर पर ही खत्म हो गई थी.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pak Ceasefire: पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद मोहम्मद इम्तियाज को तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि