दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) एक मजेदार शख्सियत हैं. अक्सर वह अलग-अलग बातों के लिए वह चर्चा में रहते हैं, लेकिन बुधवार को World Cup 2023 से पहले आयोजित "कैप्टंस मीट" में जो नजारा दिखा, वह बहुत लोगों को हैरान कर गया. दरअसल हुआ यह कि टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी टीमों के दस कप्तान मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे. और इसी दौरान टेंबा बवुमा की झपकी लग गई. वह उंघते दिखाई पड़े. जाहिर है कि नजारा हैरान करने वाले था. और जब सामने मीडिया कर्मी हों और कई कैमरे पर लगे हुए हों, तो फिर ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से भला कैसे बच सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ और फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. आप खुद देखिए आपको मामला इसी तस्वीर से समझ आ जाएगा
मौका मिलेगा, तो फैंस तो मजे लेंगे ही
कोई इस मंच पर कैसे बोर हो सकता है
बड़े स्वरूप में देखिए
जब ऐसा होता है, तो पुरानी घटनाएं भी सामने आती हैं