World Cup 2023: अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा को यह क्या हुआ, फैंस उड़ा रहे सोेशल मीडिया पर जमकर मजाक

World Cup 2023: सभी दस टीमों के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेंबा बवुमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) एक मजेदार शख्सियत हैं. अक्सर वह अलग-अलग बातों के लिए वह चर्चा में रहते हैं, लेकिन बुधवार को World Cup 2023 से पहले आयोजित "कैप्टंस मीट" में जो नजारा दिखा, वह बहुत लोगों को हैरान कर गया. दरअसल हुआ यह कि टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी टीमों के दस कप्तान मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे. और इसी दौरान टेंबा बवुमा की झपकी लग गई. वह उंघते दिखाई पड़े. जाहिर है कि नजारा हैरान करने वाले था. और जब सामने मीडिया कर्मी हों और कई कैमरे पर लगे हुए हों, तो फिर ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से भला कैसे बच सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ और फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. आप खुद देखिए आपको मामला इसी तस्वीर से समझ आ जाएगा

Advertisement

मौका मिलेगा, तो फैंस तो मजे लेंगे ही

Advertisement

कोई इस मंच पर कैसे बोर हो सकता है

Advertisement

बड़े स्वरूप में देखिए

जब ऐसा होता है, तो पुरानी घटनाएं भी सामने आती हैं

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: धर्मशाला से जालंधर होते हुए दिल्ली पहुंचे IPL के खिलाड़ी | BREAKING NEWS