World Cup 2023: "यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा पीड़ादायक था", केएल राहुल का दर्द आया बाहर

World Cup 2023: चोट से उबरने के बाद हालिया समय में KL Rhaul ने जैसी वापसी की है, उसे देख सारे आलोचक खोली में चले गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चेन्नई:

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) ने स्वीकार किया कि उनकी लगातार आलोचना उनके लिए पीड़ादायक थी और वह हैरान थे क्योंकि उनका प्रदर्शन उतना खराब नहीं था. मई में आईपीएल के दौरान चोटिल होने के कारण महीनों तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे राहुल ( KL Rahul) ने पिछले महीने एशिया कप के दौरान टीम में वापसी की जहां वह टीम के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे.

राहुल ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘काफी आलोचना हो रही थी, लोग प्रत्येक मैच और स्थिति में मेरे प्रदर्शन पर टिप्पणी कर रहे थे. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा था क्योंकि मेरा प्रदर्शन उतना खराब नहीं था. यह काफी पीड़ादायक था.' हल्की चोट के कारण एशिया कप के शुरुआती दो मैच से बाहर रहने के बाद राहुल ने तीन पारियों में 84.50 के औसत और 89.41 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल रहा.

उन्होंने कहा, ‘मैं चोट से गुजरने के दर्द और वापसी की प्रक्रिया को जानता हूं और फिर मुझे आईपीएल के दौरान चोट लगी थी. जब मुझे पता चला कि मुझे चार से पांच महीने का नुकसान होगा और World Cup 2023 का हिस्सा बनना भी शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं है तो वह बहुत कठिन समय था.' इस 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेली, जिससे मेजबान टीम ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की.

Featured Video Of The Day
Mansa Devi Stampede: बारिश के मौसम में खुले बिजली के तार, उड़ी एक अफवाह और संकरे रास्तों में भगदड़