"अगर आप जीत नहीं सकते तो..." पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए रमीज राजा, बाबर को सुनाई खरी-खरी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना करते हुए इस हार को दुखद और पीड़ादायक करार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना करते हुए इस हार को दुखद और पीड़ादायक करार दिया.

भारत ने शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 191 रन पर आउट कर दिया था तथा इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी से लगभग 20 ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत हासिल की.

राजा ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा,"इस हार से वे बेहद दुखी होंगे. यह भयावह है. यह पीड़ादायक है. यह करारी हार है. वे खेल के तीनों विभागों में चित कर दिए गए. अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो. पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था."

पाकिस्तान की भारत के हाथों वनडे विश्व कप में यह लगातार आठवीं हार थी. राजा ने कहा कि पाकिस्तान को लंबे समय से चले आ रहे इस अवांछित क्रम को समाप्त करने के लिए कोई रास्ता ढूंढना होगा.

पाकिस्तान की 1992 की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे राजा ने कहा,"यह वास्तविकता है और पाकिस्तान को इसको लेकर कुछ करना होगा. उन्हें भारत के खिलाफ चोकर्स (दबाव में बिखरने वाले) तो नहीं कहा जा सकता है. यह एक तरह का मानसिक अवरोध है. यह कौशल से जुड़ा अवरोध भी है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हो और माहौल ऐसा हो कि 99 प्रतिशत दर्शक भारत का समर्थन कर रहे हों तो आप इससे प्रभावित हो सकते हो. मैं इस बात को समझता हूं. लेकिन बाबर आजम पिछले चार-पांच वर्षों से इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं, इसलिए आपको ऐसे मौकों पर खरा उतरना चाहिए."

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "तेरे बैट में कुछ है..." रोहित शर्मा के लंबे छक्के देखकर अंपायर भी हैरान, कप्तान ने दिया ये जवाब, देखें Video

Advertisement

यह भी पढ़ें: "लेकिन अचानक से ऐसा हुआ तो हम..", भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द, बताया कहां हो गई गलती

Featured Video Of The Day
Sports Top 10: India वापस लौट रहे Head Coach Gautam Gambhir, भावुक हुए Rishabh Pant
Topics mentioned in this article