World Cup 2023, ENG vs BAN: क्या बारिश बनेगी विलेन, किसका पलड़ा है भारी, कहां देख पाएंगे लाइव, जानिए सब कुछ

ICC Cricket World Cup 2023, England vs Bangladesh: धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर बांग्लादेश अपने दूसरे मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की अगुवाई में अफगानिस्तान को हराकर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC Cricket World Cup 2023, England vs Bangladesh:

ICC Cricket World Cup 2023, England vs Bangladesh: धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर बांग्लादेश अपने दूसरे मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की अगुवाई में अफगानिस्तान को हराकर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज किया. तो दूसरी तरफ इंग्लैंड को विश्व कप के पहले मुकाबले में 2019 विश्व कप की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड से 9 विकेट से बड़ी हार मिली थी. ऐसे में जहां एक तरफ इंग्लैंड को टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत का इंतजार होगा तो दूसरी तरफ बांग्लादेश अपनी दूसरी जीत तलाशने की कोशिश करेगी.

पिच रिपोर्ट

धर्मशाला में इस मुकाबले के लिए नई पिच का इस्तेमाल हो सकता है. जो तस्वीरें आई है, उसे देखने पर लग रहा है कि पिच स्लो रह सकती है और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है. फैंस को बल्ले और गेंद का एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. धर्मशाला के मैदान पर टीमें रन चेज करना पसंद करती हैं और आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. धर्मशाला के इस मैदान पर अब तक कुल 5 वनडे खेले गए हैं, जिनमें से चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. हाईएस्ट टोटल इस मैदान पर 330 का है जबकि लोएस्ट स्कोर 112 का है.

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम

धर्मशाला में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आप-पास रह सकता है. दिन पर धूप खिली रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना 20 फीसदी जताई गई है, जबकि 11 किलो/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. ऐसे में एक बेहतरीन मैच के लिए शानदार मौसम रहने की उम्मीद है.

Advertisement

कैसे देख पाएंगे लाइव

भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सभी मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा डिज्नी - हॉटस्टार पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी.

Advertisement

कितने बजे शुरु होगा मुकाबला

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 7वां मुकाबला सुबह 10:30 बजे शुरु होगा.

किस टीम का पलड़ा है भारी

इंग्लैंड और बांग्लादेश अभी तक 24 वनडे में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने जहां 19 मैचों में जीत दर्ज की है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. बात अगर वनडे विश्व कप की करें दो दोनों टीमें पांच बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 जीत दर्ज की है. विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश का सर्वोच्च स्कोर 280 रनों का है तो इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 386 का हाईएस्ट टोटल बनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, ENG vs BAN: बेन स्टोक्स की होगी वापसी? प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव तय, जानिए कैसा बन रहा समीकरण

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट, आईसीसी जल्द सकती है घोषणा- रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा
Topics mentioned in this article