World Cup 2019, SL vs NZ: जीत के बाद केन विलियम्सन बोले, कारगर रही हमारी यह रणनीति...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup 2019, SL vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात
136 रन के स्कोर पर ढेर हो गई श्रीलंका की टीम
विलियम्सन बोले, जल्दी-जल्दी विकेट हासिल करना रहा कारगर
लंदन:

World Cup 2019, SL vs NZ: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी के दम श्रीलंका (SL vs NZ) को चारों खाने चित कर दिया. कीवी टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी. श्रीलंका पर मिली इस दमदार जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Ken Williamson) ने बताया कि कैसे श्रीलंका के खिलाफ उनकी रणनीति कामयाब रही, और वे श्रीलंका इस बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रहे. न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंका पूरी टीम 136 रनों पर ढेर हो गई थीं, जिसे कीवी टीम की ओपनिंग जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया. 

World Cup 2019: नेट अभ्यास के दौरान विराट कोहली हुए चोटिल, लेकिन...

श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले मैच में केन विलियम्सन (Ken Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 29.2 ओवरों में 136 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को कीवी टीम ने 16.1 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. 

World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने राशिद खान को गेंदबाजी की बाबत दी 'यह महत्वपूर्ण सलाह'

मैच के बाद केन विलियम्सन ने कहा, 'यह शानदार शुरुआत है. इस विकेट पर टॉस जीतना और शुरुआती विकेट लेना जरूरी था. हमारे गेंदबाजों ने उन्हें 30 ओवरों तक रोकने के लिए अच्छा काम किया. मुझे नहीं लगता कि पिच में कोई परेशानी थी. दोनों पारियों में नई गेंद से आप मूवमेंट की अपेक्षा नहीं कर सकते.' विलियम्सन ने कहा कि इंग्लैंड में उन्हें अलग-अलग तरह की विकेटों की उम्मीद है. 

Advertisement

Eng vs SA: दक्षिण अफ्रीका के वान डर डुसेन ने बताया टीम की हार का कारण...

कीवी कप्तान ने कहा, 'अभ्यास मैचों में हमने सभी तरह के आक्रमण और विकेट देख लिए हैं. इस तरह की विकेट पर संतुलित आक्रमण होना अहम है. हमने गेंदबाजों से ज्यादा बात नहीं की है.' वहीं श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि साझेदारियों की कमी से श्रीलंकाई टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. 

Advertisement

World Cup 2019, NZ vs SL:न्‍ यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा लेकिन अपना ही यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 136 इन स्थितियों में काफी था. मैंने और कुशल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे. हमें साझेदारियों की जरूरत थी. सुबह गेंद थोड़ी बहुत स्विंग हो रही थी और उनके पास बढ़त थी. उनके पास अच्छे गेंदबाज भी हैं.'

Advertisement

(इनपुटः आईएएनएस)

वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्‍डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण

Featured Video Of The Day
LoC पर Pakistan ने फिर की Firing, India ने फिर दिया दमदार जवाब | Uri | JK | Ind pak Tensions