ICC का ऐतिहासिक फैसला, महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में हुई पैसों की बारिश, इतने करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान

Womens World Cup 2025 Prize Money details: आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. ICC ने महिला वर्ल्ड कप के प्राइस मनी  को $13.88 million कर दिया है जो भारतीय रुपय़े में  122 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Womens World Cup 2025 Prize Money details:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए आईसीसी ने कुल प्राइज मनी में 297 प्रतिशत की वृद्धि कर 13.88 मिलियन डॉलर किया है
  • विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर और उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा.
  • सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 10 करोड़ रुपये और ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर 30 लाख रुपये मिलेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Womens World Cup 2025 Prize Money: महिला वर्ल्ड कप (Womens World Cup 2025 Prize Money) के प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट की प्राइज मनी  में 297% की वृद्धि की गई है. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. ICC ने महिला वर्ल्ड कप के प्राइस मनी को $13.88 million कर दिया है जो भारतीय रुपय़े में 122 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम होती है. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने यह फैसला लेकर महिला क्रिकेट को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. बता दें कि महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर्स के इनाम का ऐलान किया गया है जो भारतीय रुपये में लगभग 40 करोड़ रुपये  बैठती है. वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 20 करोड़ रुपये मिलेंगे.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को लगभग 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. ग्रुप स्टेज में एक मैच जीतने वाली टीम को 34 हजार डॉलर यानी 30.19 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.16 करोड़ रुपये के इनाम से नवाजा जाएगा.  (ICC Announces Record Prize Money for Women's Cricket World Cup)

इसके साथ- साथ सातवें और आठनें नंबर पर रहने वाली टीम को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. कोई टीम मैच जीते या ना जीते हर टीम को कम से कम 2 करोड़, 50 लाख रुपये देने का ऐलान आईसीसी ने किया है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पुरुष 2023 वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर्स थी. जो भारतीय रुपये में लगभग 88.29 करोड़ रुपये था. 

महिला क्रिकेट के लिए यह फैसला ऐतिहासिक होगा

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "यह घोषणा महिला क्रिकेट के सफ़र में एक निर्णायक मील का पत्थर साबित होगी. जय शाह ने आगे कहा, "पुरस्कार राशि में  चार गुना वृद्धि महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और इसके दीर्घकालिक विकास के प्रति हमारी स्पष्ट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमारा संदेश सरल है, महिला क्रिकेटरों को यह पता होना चाहिए कि अगर वे इस खेल को पेशेवर रूप से चुनेंगी तो उनके साथ पुरुषों के समान व्यवहार किया जाएगा."

महिला वर्ल्ड कप प्राइज मनी (Womens World Cup 2025 Prize Money)

कितना मिलेगाप्राइज मनी डॉलर मेंप्राइज मनी भारतीय रुपए में
विनर4.48 मिलियन39.4 करोड़
रनर अप2.24 मिलियन19.71 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट1.12 मिलियन9.8 करोड़
ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतने पर34,314 डॉलर30.19 लाख
पांचवें - छठे नंबर की टीम को700,000 डॉलर6.16 करोड़
सातवें और आठवें नंबर की टीम को280,000 डॉलर2.46 करोड़
ग्रुप स्टेज250,000 डॉलर2.20 करोड़
Featured Video Of The Day
Om Prakash Rajbhar ने ABVP पर ऐसा क्या बोला की भड़क गए कार्यकर्ता? | UP Politics
Topics mentioned in this article