India Women vs Pakistan Women, 4th Match: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे वीमेंस टी20 विश्व कप में न्यूलैंड्स स्टेडियम में रविवार को भारतीय महिलाओं ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया.जीत के लिए मिले 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों भारतीय ओपनर यस्तिका भाटिया (17) और शेफाली (33) ने बहुत ही विश्वास के साथ शुरुआत की. हालांकि, उनकी यह शुरुआत लंबी नहीं खिंच सकी. खासकर 10वें ओवर में जम चुकीं शेफाली वर्मा आउट हुईं, तो भारतीय फैंस के माथे पर चिंता की लकीरें घिर गयीं, लेकिन एक छोर पर बेहतरीन नाबाद अर्द्धशतक के साथ वापस लौटीं जेमिमा रॉड्रिगुएज (नाबाद 53 रन, 38 गेंद, 8 चौके) ने एक छोर पर तब बेहतरीन बल्लेबाजी की, जब वास्तव में भारत को इसकी जरूरत थी.
वहीं पाकिस्तानी बॉलरों पर ऋचा घोष (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 5 चौके) ने भी स्लॉग ओवरों में करारे प्रहार किए. और इन दोनों के बीच हुयी उपयोगी साझेदारी से भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल करते हुए विश्व कप में विजयी आगाज करने में सफलता हासिल कर ली. जेमिमा रॉड्रिगुएज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत इस मैच में चोटिल स्मृति मंधाना के बिना मुकाबले में उतरा था, तो वहीं पिछले दोनों वॉर्म-अप मैचों में भी उसे हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस स्थिति के बावजूद टीम हरमनप्रीत बडे़ चैलेंज पर एकदम खरी उतरी.
इससे पहले पहली पारी में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसकी ओपनर जावेरिया (8) दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गयी थीं. मुनीबा अली (12) भी ज्यादा देर नहीं ठहर सकीं, लेकिन यहां से जिम्मेदारी पाकिस्तानी कप्तान बिस्मह मरूफ (नाबाद 68 रन, 55 गेंद, 7 चौके) ने अपने कंधों पर ली, तो आयशा नीसम (नाबाद 43 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने उनका पूरा-पूरा साथ दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर नाबाद 81 रन की साझेदारी की. आखिरी स्लॉग ओवरों में भारतीय बॉलरों ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की, तो फील्डिंग में भी कैच टपकाए. नतीजा कोटे के 20 ओवरों में पाकिस्तान 4 विकेट खोकर 149 रन तक पहुंचने में सफल रहा. यह एक ऐसा क्षेत्र रहा, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाजों को आगे खासा सुधार करना होगा.
मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमाह रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह
पाकिस्तान: बिस्माह मरूफ (कप्तान), जावेरा खान, मुनीबा अली, निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, आइमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल
India Women vs Pakistan Women, 4th Match:
18.6: पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारतीय महिलाओं ने किया विजयी आगाज, जेमिमा का नाबाद अर्द्धशतक..
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 14 रन की दरकार. पिछले ओवर में घोष ने लगातार तीन चौके जड़े, उसने अंतर प ैदा कर दिया
18वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर ऋचा घोष ने तीन चौके जड़ते हुए मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिाय है..
ऋचा घोष के बाद जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने ज़बरदस्त चौका जड़ा है. भारत को जीत के लिए 18 गेंद में 28 रन चाहिए.
ऋचा घोष ने जड़ा शानदार चौका
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए अभी भी 24 गेंदों में 41 रनों की दरकार है.
भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में बड़ा झटका लगा है. वे 16 रन बनाकर पाकिस्तानी कप्तान का शिकार बनी.
जेमिमाह रॉड्रिग्ज ने शानदार चौका लगाया है. भारत को अभी भी 59 रनों की दरकार
शेफाली वर्मा 33 रन बनाकर आउट हुई. उन्हें अमीन ने बाउंड्रीलाइन पर ज़बरदस्त कैच पकड़कर पैवेलियन का रस्ता दिखाया.
भारत को अभी इस मुकाबले में जीत के लिए 89 रनों की ज़रूरत है.
भारत का पहला विकेट गिरा. यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर आउट हुई.
3.4: शेफाली का सादिया के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल..बल्ले का बाहरी किनारा और थर्डमैन से चौका..रन आने चाहिए..
2.6: आइमन की आखिरी गेंद पर भाटिया ने चौका जड़ा..ओवर में 10 रन आए..और भारत 21/0
0.6: लेफ्टी यस्तिका भाटिया ने पुल करके एक चौका जड़ा..ओवर में आठ रन ले लिए....
भारत ने शुरू किया 150 रनों का पीछा, शेफाली और यस्तिका क्रीज पर
पाकिस्तान ने भारत को दिया 150 रनों का लक्ष्य, बिस्माह मरूफ के नाबाद 68 रन. कप्तान ने आयशा नसीम के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. स्लॉग ओवरों में भारतीय बॉलर और फील्डर हत्थे से उखड़े रहे...नतीजा पाकिस्तान कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 149 तक पहुंच गया...ब्रेक के बाद मिलते हैं.
18.6: एक आसान कैच छोड़ दिया राधा यादव ने...राजेश्वरी का महंगा ओवर रहा..दस रन दिए गायकवाड़ ने...
17.6: इस ओवर में भी पाकिस्तान ने दस रन बटोर लिए...स्लोअर-वन काम नहीं कर रही हैं..सेट हो चुकी हैं बिस्माह और आएशा
पाकिस्तान कप्तान बिस्माह ने जड़ा अर्द्धशतक, भारत को पांचवें विकेट की तलाश...मरूफ के 45 गेंदोें पर 5 चौकों से नाबाद 50 रन...टॉप क्लास बल्लेबाजी..
16.6: लेफ्ट-आर्म राधा ने 17वें ओवर में सात रन दिए...हरमन को खासी राहत मिली है...खासी महंगी रही थीं रेनुका
15.6: एक छक्का और चौका खाया, तो रेनुका एकदम ढीली पड़ गयीं..ओवर में तीन वाइड बॉल..कुल मिलाकर दे दिए 16वें ओवर में 18 रन..पाकिस्तान 109/4
15.2: रेनुका ठाकुर की स्लोअर-वन..और आयशा नसीम ने जड़ दिया घुटना टेकते हुए सामने से छक्का...
14.6: राधा ने इस ओवर में दिए 8 रन..थोड़ा तेज गति से गेंद फेंकने की कोशिश कर रही हैं...तो कीमत भी चुकायी...और अब आखिरी 5 ओवर का खेल देखने लायक होगा..
पूजा वस्त्राकार पारी का 14वां ओवर फेंक रही हैं. यहां से भारतीय बॉलरों और पाक बल्लेबाजों की एक अलग ही जंग होगी..
12.1: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, राधा यादव को दूसरा विकेट मिला. राधा यादव की गेंद पर अमीन की रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश...बल्ला पहले चला..गेंद बाद में आयी...ग्लव्स से लगी और विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों में एक लड्डू कैच....11 रन बनाए 18 गेंदों पर
10.6: यह ओवर शेफलाी ने फेंका..धीमी होती दिख रही पिच पर काफी उपयोगी साबित हो सकतीहैं वर्मा..सिर्फ 3 रन दिए..
जावेरिया खान के बाद निदा डार भी सस्ते में पैवेलियन लौट चुकी हैं. पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. निदा को पूजा वस्त्राकर ने 0 के स्कोर पर आउट किया.
मुनीबा को आउट कर राधा यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है.
पाकिस्तानी कप्तान ने पारी को संभाला है और शानदार बल्लेबाज़ी कर रही हैं.
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह महरूफ ने शानदार चौका जड़ा है.
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, दीप्ति शर्मा ने दिलाई भारत को सफलता, सस्ते में आउट हुई पाक ओपनर
भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी शुरू कर दी है. दोनों ओपनर्स क्रीज़ पर हैं.
तैयार हैं हम....
..और भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है...
दोनों टीमें हैं जोश में..वॉर्म-अप के लिए मैदान पहुंच गयी हैं..
करोड़ों देशवासी बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं...