Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम, डेब्यू के बाद पहली बार इस दिग्गज को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह

Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने वुमेंस टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है.इस टीम में अनुभवी स्पिनर जेस जोनासेन को टीम में जगह नहीं मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jess Jonassen: जेस जोनासेन ने जब से डेब्यू किया है, तब से ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली हो

डार्सी ब्राउन पैर की चोट से उबर गई हैं और उन्हें 15 खिलाड़ियों की आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप टीम में शामिल किया गया है, जबकि अनुभवी स्पिनर जेस जोनासेन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम की कमान एलिसा हिली के हाथों में होगी. छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को अक्टूबर में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा की.

जेस जोनासेन को पहली बार नहीं मिली जगह

जेस जोनासेन ने जब से डेब्यू किया है और वो फिट हैं, उसके बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है. जेस जोनासेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें दरकिनार किया गया.

इससे पहले, इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जो की एक बड़ी बात था. जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, अलाना किंग और ऐश गार्डनर जैसे स्पिनर्स के चलते जेस जोनासेन का टीम में रहना मुश्किल होता जा रहा है. इससे पहले, उन्हें 2013 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि उस दौरान वो चोटिल थीं.

Advertisement

बता दें, जेन जोनासेन ने जनवरी 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अभी तक टेस्ट में 7, वनडे में 141 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 96 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 291, वनडे में 610 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 438 रन बनाए थे. जेस जोनासेन ने 2012 टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को चार रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

बांग्लादेश नहीं यूएई में होगा विश्व कप

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल और छात्र द्वारा सरकार विरोधी आंदोलन के कारण महिला टी20 विश्व कप को लेकर भी काफी बवाल था. इस मेगा इवेंट की मेजबानी बांग्लादेश के पास थी. मगर, अब वेन्यू बदलकर यूएई कर दिया गया है. हालांकि, मेजबानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पास ही रहेगी. यह टूर्नामेंट यूएई के दो स्थानों - दुबई और शारजाह में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

Advertisement

एलिसा हीली संभालेंगी टीम की कमान

पिछले साल लंबे समय तक कप्तान रहीं मेग लैनिंग के संन्यास लेने के बाद एलिसा हीली टीम की कमान संभालेंगी और ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा को उप-कप्तान बनाया गया है. यूएई में होने वाले विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

राष्ट्रीय टीम चयन प्रमुख शॉन फ्लेगर ने कहा,"लंबे समय में यह पहली बार है जब विश्व कप से पहले हमारी पूरी टीम चयन के लिए उपलब्ध है. इसका परिणाम वास्तव में एक स्थिर और संतुलित टीम है. एलिसा हीली पहली बार विश्व कप में कमान संभालेंगी और हम देख चुके हैं कि वह और ताहलिया मैकग्राथ नेतृत्व के दृष्टिकोण से कितनी मजबूत है, इसलिए उनके लिए सबसे बड़े मंच पर अपने देश का नेतृत्व करने का यह अवसर मिलना रोमांचक है."

ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है.

टी20 महिला विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : एलिसा हिली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, टेयला व्लामिन्क

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने संन्यास के दो दिन बाद ही की वापसी, इस लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर भारत, दक्षिण अफ्रीका के लिए बजाई खतरे की घंटी, नजरें अब इस इतिहास पर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Hafiz Saeed के घर में घुसकर सेना ने ऐसा क्या कहा | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article