महिला IPL मीडिया अधिकार वायकॉम18 (Viacom18) ने जीत लिए हैं. 951 करोड़ में डील पक्की हुई है. बीसीसीआई सचीव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. बता दें कि यह डील 5 साल तक के लिए की गई है. इस साल महिला आईपीएल होना है. ऐसे में मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन प्रक्रिया में डिज्नी+ स्टार, सोनी -ज़ी और वायकॉम18 शामिल था. आखिरकार वायकॉम18 ने महिला आईपीएल (WIPL 2023) का मीडिया अधिकार जीत लिया. 951 करोड़ में डील हुई है यानि यह लगभग प्रति मैच 7.10 करोड़ होगा. यानि बीसीसीआई महिला आईपीएल मीडिया अधिकार के तहत प्रति मैच 7.10 करोड़ रूपये कमाने वाला है.
जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वायकॉम18 को महिला आईपीएल मीडिया अधिकार जीतने के लिए बधाई हो. WIPL media Right को वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये में खरीदा है., जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये।. यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है.'
बता दें कि इस बार महिला आईपीएल में काफी कुछ घटित होने वाला है. पहले महिलाओं का विमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट खेला जाता था, जिसमें कुल 3 टीमें खेलती थी और मैचों की संख्या भी 5 ही होती थी.
महिला आईपीएल (Women IPL) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि,‘‘WIPL 2023 में घरेलू और विरोधी टीम के मैदानों पर मैचों का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होगा. इसलिए यह सुझाव दिया गया है पहले 10 मैच एक स्थान पर और बाकी 10 मैच किसी दूसरे स्थान पर आयोजित किए जाएं.'
ये भी पढ़ें
Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे
विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi