Womens Asia Cup T20: जानिए कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, पूरा शेड्यूल और स्क्वाड

IND W vs PAK W in Women's Asia Cup T20, महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई से होने वाला है. महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Women Asia Cup T20 2024:

Women's Asia Cup Fixtures: भारतीय महिला क्रिकेट टीम 19 जुलाई से दाम्बुला में होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची. श्रीलंका क्रिकेट ने भारत और बांग्लादेश की टीमों के आगमन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मैच 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. इसी दिन इस ग्रुप की दो अन्य टीमों संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल के बीच भी मैच खेला जाएगा. मेजबान श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश को ग्रुप बी में रखा गया है. बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है. बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है. इस मैच का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय महिला टीम इस समय एशिया कप की विजेता है. टीम पर एशिया कप का खिताब बचाने की जिम्मेदारी होगी. 

महिला एशिया कप में भारतीय टीम के मैच , भारत ग्रुप स्टेज के मुकाबले

19 जुलाई (शुक्रवार): भारत Vs पाकिस्तान - शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
21 जुलाई (रविवार): भारत Vs यूएई - दोपहर 2:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका
23 जुलाई (मंगलवार): भारत Vs  नेपाल - शाम 7:00 बजे, रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका

भारत में कैसे देख पाएंगे लाइव मैच 
महिला एशिया कप में भारत के मुकाबला का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. 

Advertisement

ऑनलाइन कैसे देख पाएंगे
महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम के मैच भारतीय फैन्स हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे. 

महिला एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर ), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन

Advertisement

महिला एशिया कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम
निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा  सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिरदा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | BrahMos, Akash और Anti Drone System ने कैसे बदला खेल, पूर्व DRDO प्रमुख ने बताया