श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) कितने बुरे समय से गुजर रहे हैं, सभी के सामने हैं. BCCI ने अनुबंध से बाहर कर दिया, तो दोनों की मैदान पर वापसी भी अच्छी नहीं रही. इशान डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के पहले मैच में कुछ नहीं कर सके, तो टेस्ट में खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर वापसी पर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन सिर्फ तीन रन बनाकर संदीप वैरियर की गेंद पर बोल्ड हो गए. और दिन के खेल के समाप्ति के बाद रहाणे ने भी अय्यर को नसीहत दे डाली.
यह भी पढ़ें:
श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर सामने नई जानकारी, बढ़ सकता है विवाद
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि श्रेयस अय्यर केंद्रीय अनुबंध संबंधित विवाद को पीछे छोड़कर शनिवार से यहां तमिलनाडु के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करें. श्रेयस पीठ की दर्द की शिकायत के कारण बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के क्वार्टरफाइनल में नहीं खेले थे.
रहाणे ने यहां मीडिया से कहा, ‘वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है. जब भी वह मुंबई के लिए खेले हैं, उनका योगदान शानदार रहा है. सेमीफाइनल के लिए हमारी टीम में उनकी मौजूदगी शानदार है.' उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के खिलाफ श्रेयस को मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी तरह की प्रेरणा या सलाह की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे किसी तरह की सलाह या प्रोत्साहन की जरुरत है. उसने मुंबई के लिए हमेशा बल्ले से योगदान दिया है और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी से अन्य खिलाड़ियों को भी टीम के लिए योगदान करने में मदद मिलेगी.'
मुंबई के कप्तान ने साथ ही पुष्टि की कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उंगली की चोट से उबर गये हैं जिसके कारण क्वार्टरफाइनल में उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी थी. रहाणे ने कहा, ‘उसकी उंगली में चोट लगी थी, तभी वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलने उतरा था. हम उसे मुशीर खान से पहले भेजना चाहते थे, लेकिन इंजेक्शन के असर से वह उसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरा.' उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी काफी आक्रामक बल्लेबाजी करता है. मुझे नहीं लगता कि बतौर बल्लेबाज उसमें कोई बदलाव हुआ है. वह रन बनाने का भूखा है. हम पृथ्वी से यही चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि वह अपने खेल में बदलाव करे.'