इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 362 रन बनाये थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 362 रन बनाये थे
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 226 रन पर आउट हो गया
इंग्लैंड चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है
पढ़ें: क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मध्यस्थता प्रस्ताव को ठुकराना मूर्खता होगी : माइकल क्लार्क
इंग्लैंड 1998 के बाद दक्षिण अफ्रीका पर घरेलू श्रृंखला जीतने की कवायद में लगा है. वह अभी चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. रूट की निगाह भी टेस्ट कप्तान के रूप में पहली जीत पर टिकी है.
पहली पारी में 138 रन की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड की तरफ से मोईन को छोड़कर दूसरी पारी में कोई अन्य बल्लेबाज अभी तक अर्धशतक नहीं जमा पाया. मोईन ने अब तक 59 गेंदों का सामना करके आठ चौके और तीन छक्के लगाये हैं.
पढ़ें: अब बेटे की यह तस्वीर शेयर करने पर भी मोहम्मद कैफ हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल
मोर्कल ने ने सुबह एलिस्टेयर कुक (दस) और टाम वेस्टले (नौ) को पवेलियन भेजा. कीटन जेनिंग्स ने जब खाता भी नहीं खोला था तब कैगिसो रबादा की गेंद पर तीसरी स्लिप में डीन एल्गर ने उनका कैच छोड़ा. उनके बजाय कुक आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. इस पूर्व कप्तान ने मोर्कल की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में गली में देयुनिस डि ब्रुएन को कैच थमाया.
इसके बाद वेस्ले ने भी एक्रास द लाइन खेलकर गली में खड़े स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक एडेन मर्करैम को कैच थमाया.
वीडियो: गेंदबाजों ने दिलवाई जीत
लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 53 रन था. जेनिंग्स फिर से नहीं चल पाये और 18 रन बनाकर रबादा की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े हाशिम अमला को कैच दे बैठे.
डेविड मलान (छह) को पांच रन के निजी योग पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर शार्ट लेग पर आसान कैच दे बैठे.
रूट ने छह चौकों की मदद से 49 रन बनाये. उन्होंने ओलिवर की गेंद अपने विकेटों पर खेली. इसके बाद ओलिवर ने स्टोक्स (23) को स्लिप में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया. ओलिवर ने पहली पारी में 99 रन बनाने वाले जोनी बेयरस्टॉ (10) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया जबकि रबादा ने टोबी रोलैंड जोन्स (11) को पवेलियन भेजा.
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Poonch में पाकिस्तानी हमले का CCTV Video आया सामने | India-Pakistan Tension