विल यंग न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, 21 साल बाद ऐसा करने वाले बनें पहले बल्लेबाज

Will Young Amazing Record: विल यंग ने इतिहास रच दिया है. वह न्यूजीलैंड की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले कीवी ओपनर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Will Young

Will Young Amazing Record: विल यंग ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. यंग के क्रिकेट करियर ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए भी यह शतक एक खास उपलब्धि है. पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते ही यंग 21 सालों बाद चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले कीवी ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले साल 2004 में नाथन एस्टल ने अमेरिका के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए थे. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैच से एक दिन पहले यह तय नहीं था कि यंग को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं. उम्मीद जताई जा रही थी कि रचिन रवींद्र अहम मुकाबले से पूर्व फिट हो जाएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. किस्मत ने यंग का साथ दिया और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया.

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की तरफ से पांच बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक 

पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में धमाकेदार शतक लगाकर यंग ने न केवल न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक न्यूजीलैंड की तरफ से कुल पांच बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. जिसमें नाथन एस्टल (2004), क्रिस केयर्न्स (2000), केन विलियमसन (2017), विल यंग (2025) और टॉम लैथम (2025) का नाम शामिल है. 

जबर्दस्त लय में चल रहे हैं विल यंग 

विल यंग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है. तीन महीने पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी की जोरदार शुरुआत कर उन्होंने अपने फॉर्म को साबित कर दिया है.

यंग की यह पारी न्यूजीलैंड के लिए बड़े टूर्नामेंट में आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है. उनकी इस ऐतिहासिक पारी से टीम को मजबूती मिली है और अन्य बल्लेबाजों को भी प्रेरणा मिलेगी. यह शतक उनके करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हो सकता है.

Advertisement

विल यंग ने अपने शांत स्वभाव और मजबूत तकनीक से यह दिखा दिया है कि बड़े मुकाबलों में कैसे खेला जाता है. उनकी यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी. यह चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए और न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: टॉम लैथम ने रच दिया इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में 25 फरवरी को पेश होगी कैग रिपोर्ट | Delhi CM Rekha Gupta | Breaking News
Topics mentioned in this article