Champions Trophy 2025: जायसवाल की हो सकती है वनडे टीम में एंट्री ! 50 ओवर क्रिकेट में बना रखा है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया भी हैरान

India vs England ODI Series, Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Yashasvi Jaiswal: जायसवाल को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें टीम में मौका मिल सकता है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाएंगे? यह सवाल इसलिए क्योंकि यह खिलाड़ी लगातार रन बना रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें जल्द ही वनडे क्रिकेट में भी मौका मिले. अपने डेब्यू टेस्ट पर दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचने वाले जायसावल, व्हाइट बॉल में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें रेड बॉल क्रिकेट के लिए चुना गया. लेकिन एक हैरान करने वाली बात यह है कि टी20 और टेस्ट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है.

जायसवाल का 50 ओवर क्रिकेट में जलवा

भले ही जायसवाल ने भारत के लिए कोई वनडे ना खेला हो, लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डोमेस्टिक में 50 ओवर क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है. 17 साल की उम्र में, बाएं हाथ के खिलाड़ी ने सितंबर 2019 में बांग्लादेश अंडर-23 के खिलाफ लिस्ट ए में डेब्यू किया था.

एक महीने बाद अक्टूबर 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में, वह सुर्खियों में आ गए. जायसवाल ने छह पारियों में 113, 22, 122, 203, 60 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 564 रन बनाकर टूर्नामेंट का अंत किया.

Advertisement

2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही जायसवाल ने टी20 और रेड-बॉल क्रिकेट में सबको प्रभावित किया है. 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्द्धशतक आए है. जबकि 19 टेस्ट में उन्होंने 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

जायसवाल के लिस्ट ए रिकॉर्ड की बात करें तो यह और भी प्रभावशाली दिखते हैं. जायसवाल ने 32 लिस्ट ए मैचों में 53.96 की औसत से 1511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और सात अर्द्धशतक आए हैं. लिस्ट ए में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड, जायसवाल के ही नाम है.

Advertisement

क्या टीम इंडिया में मिलेगा मौका

चैंपियंस ट्रॉफी केवल एक महीने दूर है. ऐसे में सबका ध्यान है कि 50 ओवर के प्रारूप के लिए भारतीय टीम में क्या जायसवाल को मौका मिलेगा. रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट के बादशाह है. उम्मीद है कि टेस्ट की फॉर्म का असर, वनडे में नहीं दिखेगा.

Advertisement

भारत के लिए अभी तक शुभमन गिल और रोहित शर्मा, वनडे में पारी की शुरुआत करते हैं. इन दोनों ने 2023 विश्व कप में भी भारत के लिए ओपनिंग की थी. ऐसे में टीम में जायसवाल की जगह नहीं दिखती है. लेकिन जयसवाल के रूप में चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के पास एक व्यवहार्य विकल्प है. जायसवाल ने नवंबर 2022 के बाद से कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला है.

जायसवाल को लेकर सेलेक्टर्स दोधारी तलवरा पर दिखते हैं. रोहित शर्मा और जायसवाल का वनडे में रिकॉर्ड अच्छा है. केवल 25 वनडे मैचों में, रोहित और गिल ने 72.16 की औसत से 1,732 रन बनाए हैं, जिनमें से 16 मौकों पर उन्होंने 50 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी की है. हालांकि, जायसवाल ने जिस तरह का प्रदर्शन बीते दो सालों में किया है, उससे उन्हें बाहर बैठना काफी मुश्किल लगता है.

उम्मीद जताई जा रही है कि जायसवाल और गिल, दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान आजमाया जा सकता है और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला लिया जाए. लेकिन अगर जायसवाल को मौका दिया जा सकता है तो गिल को बाहर होना पड़ सकता है, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का उपकप्तान कौन होगा, इसको देखकर शायद कुछ अंदाजा लगे. गिल को पिछले साल श्रीलंका में तीन वनडे मैचों के लिए रोहित का डिप्टी बनाया गया था. लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी इवेंट के लिए भी टीम इंडिया के उपकप्तान बने रहेंगे. यदि गिल को उपकप्तानी से हटा दिया जाता है तो जायसवाल दुबई में रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: "संन्यास ले लेना चाहिए..." बचपन के कोच ने कप्तान रोहित शर्मा को कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: "अगर शेड्यूल से समय मिलता है, तो...", अब शास्त्री ने दी रोहित और विराट को यह सलाह

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ साजिश में सोरोस का हाथ: Mahesh Jethmalani | Donald Trump | NDTV India