IND vs ENG 2nd ODI: क्या दूसरे वनडे में खेलेंगे विराट कोहली ? भारतीय कोच ने फिटनेस पर दिया अपडेट

Virat Kohli Fitness Update: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के अपडेट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: क्या दूसरे वनडे में खेलेंगे विराट कोहली ?

Virat Kohli Fitness Update: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. बाराबती स्टेडियम में होने वाले इस मैच में क्या विराट कोहली खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने अपडेट दिया है. बता दें, नागपुर में हुए सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे. विराट कोहली के दाएं घुटने में चोट लगी थी. जिसके चलते वो पहले वनडे से बाहर हो गए थे.

सितांशु कोटक ने दूसरे वनडे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने दाहिने घुटने के दर्द से उबर चुके हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे वनडे में खेलने के लिए फिट हैं. कोटक ने कहा,"विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं."

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्द्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा. कोटक ने कहा,"यह कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता." उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कहा कि यह महज एक 'खराब दौर' है.

Advertisement

किसकी जगह आएंगे विराट कोहली?

विराट कोहली जब नागपुर वनडे से बाहर हुए थे, तब उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर आए थे. श्रेयस अय्यर ने यह खुद स्वीकार किया था. वहीं उन्होंने इस मैके का पूरा फायदा उठाया और 36 गेंदों में 59 रनों की जोरदार पारी खेली और मजबूती से दावेदारी पेश की. 

Advertisement

ऐसे में अब पूरी संभावना है कि उन्हें पहले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में लिया जाएगा. ऐसे में रोहित के साथ गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

Advertisement

कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे. 

Advertisement

लेकिन कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस प्रारूप में 14000 रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं. अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वह सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: "दुनिया के उस हिस्से में..." रिकी पोंटिंग ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल ! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दो खिलाड़ियों को लेकर बोर्ड और मोहम्मद रिजवान 'आमने-सामने'

Featured Video Of The Day
Patna Road Accident: पटना में भयंकर सड़क हादसा, 16 से 17 लोगों को रौंदा
Topics mentioned in this article