IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा करेंगे बड़ा 'बलिदान'? प्लेइंग XI को लेकर बन रहा ऐसा समीकरण

India vs Australia Sydney Test, Team India Playing XI: अपने टेस्ट करियर में दोराहे पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम के सर्वोत्तम हित में कुछ विकल्प में से सर्वश्रेष्ठ को चुनना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा करेंगे बड़ा 'बलिदान'?

Team India Playing XI Equation: अपने टेस्ट करियर में दोराहे पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम के सर्वोत्तम हित में कुछ विकल्प में से सर्वश्रेष्ठ को चुनना होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन की हार के बाद भारत निर्णायक मुकाबले से पहले सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है और भारतीय कप्तान को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर अपने छह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को उतारना पड़ सकता है जिससे मेलबर्न में पिछले मैच में बाहर किए गए शुभमन गिल को एकादश में शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा.

वर्ष 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 866 रन के साथ गिल पिछले एक साल में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में यशस्वी जायसवाल के बाद दूसरे स्थान पर हैं और अगर वह मेलबर्न में एकादश से बाहर किए जाने से निराश होंगे तो इसमें कुछ गलत नहीं है. हालांकि रोहित ने बताया कि टीम प्रबंधन ने गिल को मेलबर्न में बाहर किए जाने के कारणों के बारे में जानकारी दी. प्लेइंग इलेवन में बेहतर संतुलन सुनिश्चित करने के लिए उन्हें बाहर किया गया था क्योंकि वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी से अतिरिक्त फायदा मिलने की उम्मीद थी.

अब सवाल यह उठता है कि रोहित सिडनी मैच के लिए गिल को इलेवन में कैसे शामिल करते हैं. भारत को अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को जीवंत रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. वाशिंगटन ने 50 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की और शतकवीर नितीश कुमार रेड्डी के साथ शतकीय साझेदारी भी की. अगर उनकी गेंदबाजी में अधिक पैनापन होता तो वह निश्चित रूप से अधिक ओवर फेंकते.

Advertisement

एससीजी पारंपरिक रूप से एक ऐसा विकेट रहा है जहां मैच के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद मिलती है और इसलिए वाशिंगटन या तनुश कोटियान में से किसी एक का रविंद्र जडेजा के साथ खेलना लगभग तय है, जब तक कि कप्तान को अचानक जायसवाल की लेग ब्रेक पर भरोसा ना हो जाए और वह बल्लेबाजी ऑलराउंडर (वाशिंगटन) की बजाय विशेषज्ञ बल्लेबाज (गिल) को खिलाने का फैसला ना कर लें.

Advertisement

गुलाबी कूकाबुरा के साथ दूधिया रोशनी में खेले गए एडीलेड टेस्ट ने भारतीय टीम को सबसे चुनौतीपूर्ण हालात मिले और गिल ने उस मैच में 31 और 28 रन बनाए तथा रोहित और विराट कोहली दोनों की तुलना में कहीं अधिक सहज दिखे. दूसरा विकल्प अधिक सुविधाजनक हो सकता है और इसमें मोहम्मद सिराज और आकाश दीप में से किसी एक को बाहर करके गिल को जगह देना शामिल है क्योंकि एससीजी में तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के बिना उतरा जा सकता है. जडेजा और वाशिंगटन के सिडनी में मेलबर्न की तुलना में अधिक ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद है.

Advertisement

सिराज ने सिडनी में शानदार स्पैल के साथ अपना दावा मजबूत किया है जबकि आकाश दीप दो पारियों में सिर्फ एक विकेट ले पाए. तीसरा विकल्प सबसे असुविधाजनक है लेकिन शायद यह समय की जरूरत भी है. अगर रोहित उदाहरण पेश करना चाहते हैं तो. पांच पारियों में सिर्फ 31 रन और पिछली 14 पारियों में 155 रन बनाने वाले कप्तान खुद स्वेच्छा से हट सकते हैं और युवा स्टार गिल को खेलने का मौका दे सकते हैं. ऐसे में लोकेश राहुल को दोबारा पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है जहां वह सबसे अधिक आश्वस्त दिख रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: मुंबई के 17 साल के आयुष म्हात्रे ने तोड़ा यशस्वी जयसवाल का महारिकॉर्ड, रचा दिया इतिहास

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "वह एक महान..." ऋषभ पंत के समर्थन में आए संजय मांजरेकर, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Amritsar Blast: अमृतसर में बाइक सवार बदमाशों ने Bomb फेंक फैलाई सनसनी, सामने आया वीडियो
Topics mentioned in this article