ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर, क्या मैनचेस्टर टेस्ट में खेल पाएंगे? कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट

Shubman Gill on Rishabh Pant Injury: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उम्मीद जताई है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill: कप्तान शुभमन गिल ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर अपडेट दिया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे.
  • इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन दूसरे सत्र में पंत को बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था.
  • ऋषभ पंत को चोट के बाद स्कैन के लिए लेकर जाया गया था. जांच में उनकी उंगली में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट होंगे क्योंकि स्कैन (जांच) में उनकी उंगली में कोई बड़ी चोट सामने नहीं आई है. बता दें, लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा के संघर्ष के बाद भी भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है.  

कप्तान ने दिया ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन दूसरे सत्र में पंत को बाईं तर्जनी उंगली में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था. गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"पंत स्कैन के लिए गए थे. कोई बड़ी चोट नहीं है इसलिए वह मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के लिए ठीक होने चाहिए."

इंग्लैंड की पारी के 34 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे. उन्होंने इसके बाद विकेटकीपिंग नहीं की. उनकी जगह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला. पंत हालांकि भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय सहज नहीं दिखे. वह नौ रन बनाकर आउट हो गए. 

Advertisement

लॉर्ड्स में भारत को मिली हार

रविंद्र जडेजा के नाबाद जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को लार्ड्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. स्पिनर शोएब बशीर (छह रन पर एक विकेट) ने मोहम्मद सिराज (04) को बोल्ड करके इंग्लैंड को जीत दिलाई.

Advertisement

इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर (55 रन पर तीन विकेट), कप्तान बेन स्टोक्स (48 रन पर तीन विकेट) और ब्राइडन कार्स (30 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया. क्रिस वोक्स (21 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया. आर्चर ने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ ही खेला था. 

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 82 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन जडेजा (नाबाद 61 रन, 181 गेंद, चार चौके, एक छक्का) ने नितीश कुमार रेड्डी (13) के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30, जसप्रीत बुमराह (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी करके अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए. सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "वह तकनीकी रूप से..." भारत की हार के बाद माइकल वॉन ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स गंवाया, अब सीरीज में कैसे वापसी कर पाएगी टीम इंडिया, क्या होगा आगे का प्लान?

Featured Video Of The Day
Call Recording पर SC का बड़ा फैसला, वकील से जानें कानून के हर पहलू और इसका असर | Expert Analysis
Topics mentioned in this article