क्या भारतीय टीम से हो जाएगी ऋषभ पंत की छुट्टी? आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Aakash Chopra on Rishabh Pant: आकाश चोपड़ा की मानें तो टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत को अपने दृष्टिकोण का पुन: आकलन करने की जरूरत होगी क्योंकि आईपीएल में 'बुरे सपने' जैसे सत्र के साथ उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह पक्की करने का महत्वपूर्ण अवसर गंवा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ बयान दिया है.

Aakash Chopra Big Statement on Rishabh Pant: भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि ऋषभ पंत को टी20 क्रिकेट में अपने दृष्टिकोण का पुन: आकलन करने की जरूरत होगी क्योंकि आईपीएल में 'बुरे सपने' जैसे सत्र के साथ उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह पक्की करने का महत्वपूर्ण अवसर गंवा दिया है. पंत भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं और मौजूदा आईपीएल सत्र में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में टीम से जुड़ने के बाद 12 मैच में केवल 135 रन बनाए.

सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद सुपरजाइंट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा ने 'जियो हॉटस्टार' से कहा,"सफलता आपको कुछ चीजें सिखा सकती है. हालांकि असफलताएं वास्तव में आपकी मानसिकता बदल देती हैं और अक्सर अच्छे के लिए ऐसा होता है. वह भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं इसलिए यह सत्र महत्वपूर्ण था. अपनी छाप छोड़ने और एक मजबूत टीम बनाने का मौका."

उन्होंने कहा,"ऐसा नहीं हुआ. उनके खुद के फॉर्म में निरंतरता की कमी रही. यह अपने आप में एक और सबक है. क्या वह टी20 में भी इसी रवैय पर टिके रहेंगे या सामंजस्य बैठाएंगे?" चोपड़ा ने कहा,"जब आप खराब दौर से गुजर रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि कुछ भी काम नहीं कर रहा है. रातें लंबी लगती हैं, दिन और भी लंबे. तब आप सीखते हैं -और वापसी करते है. यह एक बुरा सपना रहा है. बुरे सपनों की अच्छी बात यह है कि आप अंततः जाग जाते हैं."

Advertisement

आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी.

Advertisement

लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए.

Advertisement

वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में अथर्व तायडे (13 रन) को दिग्वेश राठी ने आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद अभिषेक और ईशान ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे.

Advertisement

अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर मुकाबले का रुख बदल दिया. उनकी पारी ने हैदराबाद को 8 ओवर में ही 100 रन के पार पहुंचा दिया. आठवें ओवर में अभिषेक का विकेट गिरने के बाद किशन और फिर क्लासेन और कामिंदु ने पारी को आगे बढ़ाया. क्लासेन और कामिंदु के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने लखनऊ की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए. क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक हैदराबाद जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था.

इससे पहले, हैदराबाद ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. उनके लिए मिशेल मार्श और एडन मार्करम ने शानदार अर्धशतक लगाए, जबकि निकोलस पूरन ने तेजतर्रार 45 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: "जिस तरह से नीलामी..." लखनऊ के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर ऋषभ पंत ने दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: ऋषभ पंत के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

Featured Video Of The Day
Waqf पर Supreme Court में सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ? | वक्फ | Waqf Act | CJI | Kapil Sibal
Topics mentioned in this article