क्या RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया ये जवाब

Mahela Jayawardene on Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी और हेड कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि बुमराह इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: जयवर्धने ने कंफर्म किया है कि बुमराह बेंगलुरु के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.

Mahela Jayawardene Provide Update on Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो इस साल की शुरुआत में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद से मैदान से दूर है, वो आखिरकार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को तैयार है. मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी और मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने बताया कि बुमराह इस मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध हैं.

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने टीम के लीग के पांचवें मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"वह उपलब्ध हैं, वह आज ट्रेनिंग कर रहा हैं, तो उसे कल के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. वह कल रात पहुंचे हैं, उन्होंने एनसीए (जिसे अब सीओई कहा जाता है) के साथ अपने सत्र किए, और उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है. वह आज (अभ्यास सत्र में) गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए सब ठीक है."

बुमराह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के बाद से ही मैदान से बाहर थे. चोट के कारण सीओई में पुनर्वास की आवश्यकता थी, जिसका अर्थ था कि बुमराह भारत के विजयी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से चूक गए.

बुमराह की उपलब्धता की खबर एमआई के लिए एक बड़ा बढ़ावा है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक केवल एक गेम जीता है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ी थीं, तो बुमराह ने पांच विकेट लिए थे, जिसमें एमआई ने आरसीबी को सात विकेट से हराया था.

2013 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से, बुमराह एमआई की गेंदबाजी लाइन-अप के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. आईपीएल में एमआई के लिए उन्होंने एकमात्र सीजन 2023 में मिस किया था, जब वह पीठ की चोट से उबर रहे थे, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता थी.

जयवर्धने ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी अपडेट दिया, जो अपने अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रन की हार से चूक गए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा,"रो अच्छा लग रहा है. वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहा है. बल्लेबाजी करते समय उसके पैर पर दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी. इसलिए, यह आरामदायक नहीं है. हम कल यात्रा कर रहे थे, और आज वह हिट करेगा और फिर हम उस पर आकलन करेंगे."

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी नहीं बल्कि संदीप शर्मा ने बताया इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल

Advertisement

यह भी पढ़ें: "एक चौंकाने वाला फैसला..." वसीम जाफर ने जायसवाल के मुंबई छोड़कर गोवा जाने पर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद सरकार ने 48 Resort, कई पर्यटन स्थल किये बंद, घाटी में कड़ी हुई सुरक्षा