cटीम इंडिया चुनी जाए, या न चुनी जाए, एक खिलाड़ी जो हालिया समय में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है, या जिसे सोशल मीडिया ने सबसे ज्यादा पलकों पर बैठाया है, वह संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं. जारी विंडीज दौरे में संजू एक तरह से Asia Cup या World Cup 2023 के लिए नंबर-4 के ट्रॉयल पर थे. वनडे में उन्होंने एक अर्द्धशतक जड़कर उम्मीदों को परवान चढ़ाया, तो सोशल मीडिया उनका और दीवाना बना दिया. लेकिन विडीज के खिलाफ टी20 सीरीज उनके लिए बहुत ही मनहूस साबित हुई. रविवार को आखिरी और पांचवें मैच में उनके सामने एक और अच्छा मौका था, लेकिन इस मैच में भी संजू को एक क्रम प्रोन्नत कर नंबर पांच पर भेजा गया, लेकिन वह 9 गेंदों पर 13 ही रन बना सके. इस सीरीज में एक के बाद एक नाकामी के बाद अब उसी सोशल मीडिया ने उन्हें खत्म करार दिया है, जो उनका जोरदार समर्थन कर रहा था. आ कमेंट देखिए.
SPECIAL STORIES:
गिल ने तोहफे में दे दिया विकेट, कैमरे ने पकड़ी गलती, भारी न पड़ जाए टीम को
आप भावनाएं समझिए
मीम का आनंद लीजिए
आप देखते रहिए बस
ऐलान हो गया है
बस..बहुत हो गया !
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने














