WI vs ENG: राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाज नेशनल टीम से बाहर? आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान

West Indies Tour of Ireland and England: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी वनडे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा इस महीने के आखिर में शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shimron Hetmyer: शिमरॉन हेटमायर को वेस्टइंडीज के आयरलैंड और इंग्लैंड दौर के लिए टीम में जगह नहीं मिली है,

West Indies announced 15 member team for Ireland and England ODI Series: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी वनडे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा इस महीने के आखिर में शुरू होगा. कैरेबियाई टीम इस महीने के आखिर में यूरोप का दौरा करेगी, जहां उसे 21-25 मई तक आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच और 29 मई से 3 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं. इस तरह से कुल छह वनडे मैच खेले जाएंगे. 

इस वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 06 जून को खेला जाएगा, जबकि 10 जून को सीरीज का आखिरी टी20 होगा. वेस्टइंडीज इसके बाद फिर आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 12 जून को होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 जून को होगा.

वेस्टइंडीज ने शाई होप को एक बार फिर कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले किशोर खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी टीम में शामिल हैं. इस बीच, बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर इस दौरे से नदारद हैं, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. 

Advertisement

टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो 2024 के अंत में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत के दौरान सफल रहे थे. यह सीमित ओवरों की टीम के लिए इस साल का पहला दौरा है और यह 2027 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले वनडे टीम को मजबूत करने का अवसर देता है.

Advertisement

मुख्य कोच डैरन सैमी ने कहा,"ये मैच 2027 विश्व कप की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज जीतने और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम में निरंतरता के संकेत दिख रहे हैं." उन्होंने कहा,"हमें उम्मीद है कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन हम एक ऐसी संस्कृति और मानसिकता बना रहे हैं जो क्रिकेट के उस ब्रांड को खेलने पर जोर देती है जो हमें हमारे कुछ समग्र उद्देश्यों के करीब ले जा रही है."

Advertisement

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने दौरे के लिए कोचिंग स्टाफ में बदलाव की घोषणा की. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और 2012 विश्व कप चैंपियन रवि रामपाल टीम के नए गेंदबाजी कोच होंगे, जो जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे. आयरलैंड दौरे के दौरान पूर्व आयरलैंड ऑलराउंडर केविन ओ'ब्रायन की सेवाएं भी कोचिंग स्टाफ के हिस्से के रूप में ली जाएंगी.

Advertisement

वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज (West Indies vs Ireland ODI Series Schedule)

  • पहला वनडे बनाम आयरलैंड: 21 मई, डबलिन
  • दूसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 23 मई, डबलिन
  • तीसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 25 मई, डबलिन

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज (West Indies vs England ODI Series Schedule)

  • पहला वनडे बनाम इंग्लैंड: 29 मई, बर्मिंघम
  • दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 1 जून, कार्डिफ
  • तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 3 जून, द ओवल

वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच 244 Districts में Mock Drill, क्या क्या होंगे Steps? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article