WI vs BAN: बांग्लादेश की खराब शुरुआत, पहले ही दिन लंच तक गंवाए 76/6

काइल मायर्स और केमार रोच की धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 76 रन करके शानदार शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केमार रोच ने चटकाए दो विकेट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बांग्लादेश ने लंच तक गंवाए 76/6
मायर्स और रोच ने झटके दो-दो विकेट
सील्स और जोसेफ को मिली एक-एक सफलता
नॉर्थ साउंड:

काइल मायर्स (Kyle Mayers) और केमार रोच (Kemar Roach) की धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 76 रन करके शानदार शुरुआत की. मायर्स ने 10 रन देकर दो जबकि रोच ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया.

बांग्लादेश के आउट होने वाले शुरुआती तीन बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो और मोमीनुल हक खाता भी नहीं खोल पाए. महमूदुल और नजमुल को रोच ने आउट किया जबकि मोमीनुल को जेडन सील्स (24 रन पर एक विकेट) ने कप्तान के हाथों कैच कराया. 

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (29) को अल्जारी जोसेफ (15 रन पर एक विकेट) ने विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया. मायर्स ने लिटन दास (12) और नुरूल हसन (00) को आउट करके बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 45 रन किया. 

कप्तान शाकिब अल हसन (नाबाद 27) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 02) ने इसके बाद लंच तक टीम को और झटके नहीं लगे दिए. 

* ""अगर रोहित टीम में ना हो तो...हार्दिक पांड्या पर वसीम जाफर का बड़ा बयान
* ठीक आज के दिन रोहित शर्मा ने छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, सोशल मीडिया ने किया याद
* "ICC के एलीट पैनल में बरकार रहे भारत के नितिन मेनन, जानिए उनके बारे में पूरी डिटेल

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Jammu के Naushera में लोगों ने बताई Pakistan द्वारा की गई Firing की बात
Topics mentioned in this article