आईपीएल ऑक्शन 2025 में उन्मुक्त चंद ने विदेशी खिलाड़ी के तौर पर क्यों कराया अपना रजिस्ट्रेशन, जानिए कारण

IPL Mega Auction 2024: इस बार ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL Mega Auction 2024

Unmukt Chand, IPL Mega Auction 2024: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2024)  24 और 25 नवंबर के बीच होना है. इस बार ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब (UAR) के जेद्दा में होने वाला है. फैन्स इस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार के ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे. खासकर वो खिलाड़ी जो भारत छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस गए थे. उनमें से एक हैं  साल 2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब  दिलाने वाले उन्मुक्त चंद हैं.

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand in IPL Auction) ने अपना रजिस्ट्रेशन विदेशी खिलाड़ी के रूप कराया है. बता दें कि भारतीय सीनिय़र टीम में जगह न मिल पाने के बाद उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका चले गए थे. अब उन्मुक्त चंद अमेरिका में शिफ्ट हो गिए हैं और अमेरिकी क्रिकेट के लिए खेलते हैं. उन्मुक्त चंद ने इस बार के ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन यूएसए खिलाड़ी के तौर पर कराया है. 

विदेशी खिलाड़ी के तौर पर उन्मुक्त चंद ने आईपीएल ऑक्शन में कराया अपना रजिस्ट्रेशन

चंद ने 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए यूएसए के खिलाड़ी के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसका मतलब है कि उन्हें एक विदेशी खिलाड़ी माना जाएगा और उन्हें टीमों के लिए उपलब्ध आठ विदेशी स्लॉट में से एक में चुना जाएगा.  32 साल के खिलाड़ी को 6वें अनकैप्ड विकेट-कीपर सूची में ऑक्शन किया जाएगा. 

Advertisement

उन्मुक्त चंद का बेस प्राइस 30 लाख

उन्मुक्त चंद ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में सहयोगी देशों के कुल तीन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिनमें उन्मुक्त चंद भी है. चंद के अलावा, उनके यूएसए टीम के साथी, तेज गेंदबाज अली खान, स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन सूची का हिस्सा हैं.

Advertisement

उन्मुक्त चंद, आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने के लिए कैसे योग्य हुए, जानिए

अगस्त 2021 में, उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और यूएसए में स्थानांतरित होने का फैसला किया था.  जहां उन्होंने अमेरिकी क्रिकेट प्रणाली में एक स्थानीय खिलाड़ी के रूप में अपना करियर बनाने का विकल्प चुना.  इस कदम ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोग्य बना दिया और इसका मतलब था कि उन्हें अब आईपीएल रोस्टर में भारतीय खिलाड़ी नहीं माना जाएगा.  

Advertisement

साल 2021 से, उन्मुक्त चंद सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के लिए माइनर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं.  इसके अलावा, वह 2023 में मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन सत्र से लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) का हिस्सा रहे थे.  जिससे कराणअमेरिकी क्रिकेट में उनकी उपस्थिति और भी मजबूत हुई है.  उन्मुक्त चंद पिछले साल से यूएसए की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के योग्य हैं, लेकिन उन्हें अभी तक टीम मे मौका नहीं मिला है. वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूक गए थे.  

Advertisement

बता दें कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप की यूएसए टीम में कप्तान मोनाक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह और मिलिंद कुमार सहित कई भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल थे.  नेत्रवलकर, जो पिछले साल के मेगा इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थे, आईपीएल 2025 की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. जिसने फैन्स को चौंका दिया है. (No Saurabh Netravalkar in IPL Auction)

ऑक्शन सूची में उन्मुक्त चंद समेत तीन एसोसिएट खिलाड़ी शामिल (Unmukt Chand among three associate players in auction list)

उन्मुक्त चंद इससे पहले आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. चंद के अलावा, उनके यूएसए टीम के साथी और तेज गेंदबाज अली खान भी इस सूची में शामिल हैं, साथ ही स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन, जो एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, उन्होंने ने भी अपना रजिस्टेशन कारया है.  तीनों खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. 

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, सामने आया हादसे का CCTV Video
Topics mentioned in this article