MI vs RCB: तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट कराकर नहीं दी गई थी बैटिंग करने, अब कप्तान हार्दिक ने तोड़ी चुप्पी

Hardik Pandya on Tilak Varma :

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hardik Pandya Big Statement on Rohit Sharma and Tilak Verma:

Hardik Pandya, IPL 2025:  आरसीबी (RCB) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में 12 रन से जीत दर्ज करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में छह मैचों से चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को खत्म किया. आरसीबी ने विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की.  मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने कहा,  'विकेट वाकई बहुत अच्छा था. मैं बस यही सोच रहा था कि हम फिर से पॉवर प्ले में रन बनाने से चूक गए, मेरे पास कहने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है."

हार्दिक (Hardik Pandya on Tilak Vermaने आगे कहा, "विकेट जिस तरह का था, गेंदबाज़ों के पास बचने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे. आप बल्लेबाजों को रोक सकते हैं लेकिन मैं गेंदबाज़ों पर कठोर नहीं होना चाहता. यह एक कठिन ट्रैक था, हमारे पास ज़्यादा विकल्प नहीं थे."

इसके अलावा पिछले मैच में तिलक वर्मा को रिटाय़र्ड आउट करके पवेलियन भेजा गया था जिसको लेकर हार्दिक ने कहा, "पिछले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे इसलिए हमने नमन को ऊपर प्रमोट किया था, रोहित वापस आए इसलिए हमें उन्हें नीचे बल्लेबाजी करानी पड़ी. तिलक के बारे में पिछले मैच के बाद काफी बाते हुईं लेकिन वो एक टैक्टिकल डिसीजन था.  लेकिन आज उन्होंने बेहतरीन पारी खेली." 

Advertisement

मैच में  कप्तान हार्दिक ने हेजलवुड के खिलाफ 14वें ओवर में दो चौके और दो छक्के के साथ 22 रन बटोरने के बाद अपने बड़े भाई क्रुणाल के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर ओवर से 19 रन बटोरे जिससे मुंबई को आखिरी पांच ओवर में 65 रन की जरूरत थी.  तिलक ने भुवनेश्वर के खिलाफ छक्का और चौका लगाने के बाद यश दयाल के खिलाफ छक्का जड़ आरसीबी के गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा. उन्होंने इस बीच 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

Advertisement

वह भुवनेश्वर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हुए लेकिन नमन धीर ने क्रिज पर आते ही छक्का लगा दिया. हार्दिक 19वें ओवर में हेजलवुड की पहली गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर लिविंगस्टन को आसान कैच दे बैठे. क्रुणाल के सामने आखिरी ओवर में 20 रन बनाने की चुनौती थी लेकिन उन्होंने इस ओवर में तीन विकेट झटककर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP MP Ravi Kishan ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, कहा- वो बारिश का इंतजार करते हैं और..