"इस सूरत में क्यों नहीं मिलता सब्स्टीट्यूट...", ग्रेट गावस्कर ने सुना दिया हर्षित राणा विवाद पर फैसला

Gavaskar on Harshit Rana controversy: चौथे टी20 मुकाबे में हर्षित राणा विवाद के बाद बयानबाजी ने और गति पकड़ ली है. अब गावस्कर ने नया नजरिया देते हुए अपनी बात कही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs England T20I:
नई दिल्ली:

Gavaskar verdict on Harshit Rana controversy: भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि चौथे टी20 मैच (Ind vs Eng T20I) में शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा  (Harshit Rana) को कनकशन (सिर में गंभीर चोट नहीं) के कारण सब्स्टीट्यूट के रूप में लेना सही नहीं था. इससे भारत की जीत का आकर्षण कम हो गया. शिवम दुबे (Shivam Dube) को आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के दौरान सिर पर गेंद लगी थी और उन्हें हटा दिया गया. उनकी जगह हर्षित राणा, जो एक तेज गेंदबाज हैं, को टीम में शामिल किया गया था. राणा ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. इससे भारत ने 182 रन बचाकर 15 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस बदलाव पर आपत्ति जताई थी. गावस्कर भी इससे बहुत प्रभावित नहीं है.

"सब्स्टीट्यूट देना ही गलत था"

मिड-डे के लिए लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा, "दुबे चोट लगने के बाद भी अंत तक बल्लेबाजी करते रहे,तो इसका मतलब है कि वे गंभीर रूप से घायल नहीं थे. ऐसे में कनकशन सब्स्ट्यूट देना ही गलत था। अगर उन्हें कोई और चोट लगी होती, तो भी सिर्फ़ फील्डिंग के लिए सब्स्टीट्यूट मिलता, गेंदबाज नहीं" उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, "अगर दुबे और राणा में कोई समानता थी, तो सिर्फ उनकी लंबाई और फील्डिंग का स्तर." उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को इस फैसले से ठगा हुआ महसूस करने का पूरा हक है.

...तो फिर इस सूरत में सब्स्टीट्यूट क्यों नहीं ?

आईसीसी के नियम 1.2.7 के अनुसार, "कनकशन रिप्लेसमेंट वही खिलाड़ी होना चाहिए, जो हटाए गए खिलाड़ी की भूमिका निभा सके और टीम को अतिरिक्त फायदा न मिले." गावस्कर ने इसे क्रिकेट के सबसे खराब नियमों में से एक बताया। उन्होंने कहा, "अगर कोई बल्लेबाज बाउंसर नहीं खेल सकता और सिर पर चोट लगवा लेता है, तो उसे खेलने का अधिकार ही नहीं होना चाहिए." उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर कोई खिलाड़ी उंगली या कलाई तोड़ ले, तो उसे सब्स्टीट्यूट क्यों नहीं मिलता? फिर सिर पर चोट लगने वाले को क्यों मिले? भारत अब आखिरी टी20 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगा और 4-1 से सीरीज जीतने की कोशिश करेगा. गावस्कर ने कहा कि भारत को अगला मैच जीतकर यह दिखाना होगा कि वे बिना किसी विवाद के भी सर्वश्रेष्ठ टीम हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Cyber Crime Breaking News: Patna में Pune के 55 वर्षीय व्यवसायी की गला घोंटकर हत्या
Topics mentioned in this article