'अपने शुगर डैडी स्वयं बनें', अदालत में पेशी के दौरान क्यों युजवेंद्र चहल ने पहनी थी अजीबोगरीब टी-शर्ट?

अदालत में पेशी के दौरान क्यों युजवेंद्र चहल ने पहनी थी अजीबोगरीब टी-शर्ट? बताई वजह.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों और आत्महत्या के विचारों के बारे में खुलकर बात की.
  • उन्होंने तलाक के फैसले को अचानक नहीं बल्कि लंबे समय से विचार के बाद लिया गया बताया है.
  • चहल ने कहा कि तलाक के बाद उन्हें धोखेबाज कहा गया जबकि वे हमेशा वफादार रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक के बाद मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के साथ अपने संघर्ष के बारे में खुल कर बात की है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया और जिंदगी के इस उथल-पुथल भरे दौर में उनके मन में आत्महत्या के विचार भी आए थे. चहल ने राज शामानी पॉडकास्ट पर अपने निजी जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की और कहा कि तलाक का फैसला अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि कुछ समय से इस पर विचार किया जा रहा था. उन्होंने कहा, 'तलाक के बाद मुझे धोखेबाज कहा गया, लेकिन मैंने जिंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया. मैं बेहद वफादार रहा हूं. शायद मैं दूसरों से ज्यादा वफादार हूं. अपने प्रियजनों के लिए मैंने हमेशा दिल से सोचा है.'

इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि तलाक के बाद वह भावनात्मक रूप से टूट चुके थे. चहल ने कहा, 'मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे. मैं अपनी जिंदगी से उब चुका था. मैं दिन में कई बार रोता था और बस दो घंटे सोता था. ऐसा 40 दिन से भी अधिक समय तक चला. मुझे घबराहट और अवसाद के दौरे पड़ते थे. सिर्फ मेरे करीबी लोग ही जानते थे कि मैं किस दौर से गुजर रहा था.' चहल ने यह भी बताया कि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने पर विचार किया था क्योंकि मानसिक तनाव के कारण वह ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने तलाक के फैसले पर पहुंचने के संबंध में कहा कि दोनों पक्षों की बढ़ती व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं ने इसमें अहम भूमिका निभाई.

चहल ने कहा, 'ऐसा कुछ समय से चल रहा था. हमने तय किया कि जब तक हम पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो जाते, हम सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहेंगे. सोशल मीडिया पर हम एक सामान्य जोड़े की तरह दिखते थे, लेकिन समस्याएं बढ़ती जा रही थी. एक रिश्ते में समझौते की जरूरत होती है. अगर दोनों लोग हमेशा व्यस्त रहते हैं, तो दूरी आना स्वाभाविक है.' चहल ने उस दौरान फैली अफवाहों का खंडन किया और कहा कि नकारात्मक विचारों ने उन्हें अंदर तक प्रभावित किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि आप किसी के साथ देखे जाते हैं, लोग उससे आपको जोड़ना शुरू कर देते हैं. मेरी दो बहनें हैं. मैं महिलाओं का सम्मान करना जानता हूं.' इस लेग स्पिनर ने उस बात का भी जिक्र किया जब उन्होंने अदालत में पेशी के दौरान 'अपने शुगर डैडी स्वयं बनें' लिखी टी-शर्ट पहनी थी. उन्होंने कहा, 'मैं कोई ड्रामा नहीं चाहता था, लेकिन दूसरी तरफ से कुछ हुआ. इसलिए मैंने टी-शर्ट के जरिए अपना संदेश दिया. मैंने किसी को गाली नहीं दी.'

Advertisement

चहल ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद तलाक के मामले को परिपक्वता और पारस्परिक सहमति से निपटाया गया. उन्होंने कहा, 'यदि दो लोगों के बीच कुछ होता है तो शांतिपूर्ण तरीके से उसका समाधान निकाला जा सकता है.' चहल वर्तमान में नॉर्थम्पटनशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, 5th Test: कोच ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिरकार क्यों नहीं खेल रहे हैं पांचवां टेस्ट बुमराह

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | हम सिर्फ स्वदेशी माल बेचेंगे: US से टैरिफ विवाद के बाद PM मोदी | NDTV India
Topics mentioned in this article