IND vs AUS: 50 पे पुष्पा, 100 पर बाहुबली, नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऐतिहासिक पारी जमाने के बाद मनाया ऐसा जश्न, Video

Nitish Reddy Century Celebration video: निचले क्रम के बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 105) के जुझारू शतक और उनकी वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की जबरदस्त साझेदारी की जिसने भारत को मैच में वापस लाने का काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nitish Reddy Century, IND vs AUS:

Nitish Reddy Century Celebration viral: नितीश कुमार रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाने में सफलता हासिल की है. बता दें कि मेलबर्न में शतक जमाने के बाद नीतीश ने खास अंदाज में इसका जश्न मनाया जिसका वीडियो अबप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हुआ ये कि जैसे ही रेड्डी ने अपना शतक पूरा किया वैसे ही भारतीय बल्लेबाज ने अपने घुटनों पर बैठ गए और एक प्रतिष्ठित स्थल पर अपने परिवार के सामने अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से पहले आसमान की ओर देखा. इसके बाद रेड्डी ने अपने बल्ले के ऊपर हेलमेट को रखकर बाहुबली अंदाज में इसका जश्न मनाया, रेड्डी के इस जश्न को बाहुबली सेलिब्रेशन का नाम दिया जा रहा है. इससे पहले जब नीतीश ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तो रेड्डी ने पुष्पा के अंदाज में जश्न मनाकर महफिल लूट ली थी. बता दें कि  रेड्डी आठवें या उससे नीचे बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने.

पिता के आंखों से निकले आंसू

जब नीतीश ने अपना शतक जमाया तो दर्शक दीर्घा में मौजूद उनके पिता फूट-फूट कर रो रहे थे.  नीतीश कुमार रेड्डी के पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. नीतीश के शतक लगने के बाद उनके पिता इतने ज्यादा भावुक हो गए थे कि उनके आंखों से आंसू रूक नहीं रहे थे. 

Advertisement

नितीश कुमार रेड्डी की चमत्कारिक पारी ने जीता फैन्स का दिल 

निचले क्रम के बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 105) के जुझारू शतक और उनकी वाशिंगटन सुंदर (50) के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की जबरदस्त साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को फॉलो-आन से बचते हुए खराब मौसम के कारण स्टंप्स घोषित किये जाने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिए. नितीश कुमार रेड्डी तीसरे दिन भारत के लिए हीरो बनकर उभरे और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 83,073 दर्शकों के सामने मेजबान टीम की अगुआई करते हुए शानदार पहला टेस्ट शतक जड़ा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court ने मांगा Rohingya शरणार्थियों का ब्यौरा, 10 दिन में देना होगा डेटा