Why Arshdeep Singh did not cry India historic victory: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर लगभग सभी खिलाड़ियों को नम आंखों के साथ देखा गया था. होता भी क्यों नहीं भारतीय टीम लगातार हर एक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन वह खिताब से चूक जा रही थी. हर कोई हैरान था कि आखिर दुनिया की इतनी अच्छी टीम होते हुए भी ब्लू टीम खिताब के सूखे को क्यों नहीं खत्म कर पा रही है.
ऐसे में जब रोहित एंड कंपनी बारबाडोस में इतिहास रचने में कामयाब रही तो हर किसी के आंखों में आंसू था. मगर एक खिलाड़ी ऐसा था जो खुश तो था मगर उसके आंखों में बिल्कुल आंसू नहीं थे. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह थे. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि, इस राज से पर्दा उठाया है और बताया है कि क्यों उनके आंखों से उस दौरान बिल्कुल आंसू नहीं निकले थे.
'दि इंडियन एक्सप्रेस' के साथ हुई बातचीत के दौरान अर्शदीप सिंह ने कहा, ''ऐतिहासिक जीत से मैं बहुत खुश था. आईपीएल में मैंने पंजाब किंग्स के लिए कई सारे रोमांचक मुकाबलों में शिरकत की है. शायद यही वजह है कि मेरे अंदर अब कोई इमोशन नहीं बचा है.''
अर्शदीप ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मैं रोने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरे आंखों से आंसू निकले ही नहीं. मेरे सामने रोहित और विराट भाई जिन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है. वह अपने इमोशंस को नहीं संभाल पा रहे थे. सच में मैं उनके लिए बेहद खुश था. पर पता नहीं क्यों मेरी आंखों से आंसू निकल ही नहीं रहे थे.''