WI vs IND: तीसरे वनडे में भी नहीं खेले रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पंड्या ने बताया खास कारण

Hardik Pandya on Kohli And Rohit, तीसरे वनडे में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेले, इसको लेकर हार्दिक पंड्या ने इसके पीछे का कारण बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हार्दिक पंड्या ने रोहित और कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Hardik Pandya on Kohli And Rohit: हार्दिक पंड्या ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में आराम इसलिये दिया गया ताकि विश्व कप (World Cup 2023) से पहले युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकें. भारत ने तीन मैचो की सीरीज 2 . 1 से जीती. हार्दिक ने तीसरा वनडे 200 रन से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा "विराट और रोहित टीम का अभिन्न अंग हैं, वैसे ऋतुराज और अक्षर को भी मौका देना जरूरी था क्योंकि वे इतने साल से खेल रहे हैं, उन्हें पता हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है" उन्होंने कहा , "इसका मकसद युवाओं को मौका देना था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगर हमें किसी को परखना है तो उसका मौका दिया जाये"

पहले दो मैच में नाकाम रहने के बाद हार्दिक ने तीसरे मैच में 52 गेंद में नाबाद 70 रन बनाये और उन्होंने इसके लिये कोहली को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा ,"मैने विराट से दो दिन पहले काफी उपयोगी चर्चा की, उसने मुझे सलाह दी, वह मुझे इतने साल से खेलते देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रीज पर कुछ समय बिताओ और 50 ओवरों का मैच खेलने की आदत डालो, उसने महत्वपूर्ण सलाह दी जो मेरे दिमाग में रही "

हार्दिक ने कहा , "मैं मौके के इंतजार में ही था और एक बार लय हासिल करने के बाद मैने अच्छी पारी खेली" दूसरा वनडे हारने के बाद भारत पर वेस्टइंडीज में 17 साल बाद सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा था लेकिन हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरा वनडे जीता.

Advertisement

हार्दिक ने कहा ,"एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे मैचों का इंतजार रहता है, हमें पता है कि नाकाम रहने पर निराशा होगी लेकिन जिस तरह से टीम ने वापसी की , वह काबिले तारीफ थी, दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते "

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Pakistani Spy पर धरपकड़, Youtuber Jyoti समेत कौन-कौन लपेटे में | India Army
Topics mentioned in this article