BBL 2024-25: किसने लगाए सर्वाधिक छक्के, किसे मिले सबसे अधिक विकेट? एक नजर में पढ़ें सभी रिकॉर्ड

Most Runs In Big Bash League 2024-25: BBL 2024-25 के समापन के बाद हर कोई जानने के लिए उत्सुक है कि उम्दा प्रदर्शन करने वाले किन खिलाड़ियों को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Big Bash League

Most Runs In Big Bash League 2024-25: बिग बैश लीग 2024-25 का समापन हो चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज (27 जनवरी 2025)  होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच होबार्ट में खेला गया. जहां होबार्ट की टीम विपक्षी टीम सिडनी को सात विकेट से मात देते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. मैच के हीरो सलामी बल्लेबाज मिचेल ओवेन रहे. जिन्होंने विपक्षी टीम की तरफ से मिले 183 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों में 257.14 की स्ट्राइक रेट से 108 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके बदौलत होबार्ट ने लक्ष्य को 35 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

टूर्नामेंट के समापन के बाद हर कोई जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं- 

Advertisement

बीबीएल 2024-25 के पुरस्कार विजेता खिलाड़ी 

चैंपियन - होबार्ट हरिकेंस
उपविजेता - सिडनी थंडर
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) - मिचेल ओवेन 
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी - (फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है)
गोल्डन बैट अवॉर्ड - मिचेल ओवेन 
गोल्डन आर्म अवॉर्ड - जेसन बेहरेनडॉर्फ 
बीबीएल 14 में सर्वाधिक रन - मिचेल ओवेन - 11 मैचों में 45.20 की औसत से 452 रन
बीबीएल 14 में सर्वाधिक विकेट - जेसन बेहरेनडॉर्फ - 10 मैचों में 7.55 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट 
सर्वाधिक शतक - मिचेल ओवेन - 2 शतक
सर्वाधिक अर्धशतक - डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और बेन डकेट - क्रमशः 3-3 अर्धशतक
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर - स्टीव स्मिथ - 64 गेंदों पर नाबाद 121 रन 
सर्वाधिक छक्के - मिचेल ओवेन - 36 छक्के
सर्वाधिक चौके - डेविड वॉर्नर - 44 चौके 
सर्वोच्च स्कोर - 20 ओवर में 251/5 रन - सिडनी सिक्सर्स - बनाम ब्रिसबेन हीट 
सबसे छोटा स्कोर - होबार्ट हरिकेंस - 74 पर ऑल आउट - बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स 
एक पारी में सर्वाधिक छक्के - मिचेल ओवेन - 11 छक्के
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े - नाथन मैकएंड्रू - 16 रन पर 5 विकेट 
विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार - जोश फिलिप - 11 मैचों में 13 शिकार 
सर्वाधिक स्टंपिंग - लॉयड पोप - 3 स्टंपिंग
सर्वाधिक कैच (विकेटकीपर) - जोश फिलिप - 11 मैचों में 13 कैच 
सर्वाधिक कैच (फील्डर) - ग्लेन मैक्सवेल - 9 मैचों में 14 कैच
बीबीएल 14 में सबसे बड़ी बल्लेबाजी साझेदारी - मार्कस स्टोइनिस और डैन लॉरेंस - 132 रन 

Advertisement

यह भी पढ़ें- '310 भारतीय रुपये', चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टिकटों के बिक्री की तारीख आई सामने


 

Featured Video Of The Day
तलाक की खबरों पर गोविंदा ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article