T-20I में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह कौन लेगा? पूर्व कप्तान ने बताया

Who will replace Virat Kohli and Rohit Sharma, टी-20 में कोहली और रोहित की जगह भर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा लेकिन ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kohli vs Rohit in T20I

Virat Kohli or Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया है. अब टी-20 इंटरनेशनल में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा. यह सबसे बड़ा सवाल है. ऐसे में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) ने इस  सवाल पर रिएक्ट किया है. हैमिल्टन मसाकाद्जा ने दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जो टी-20 इंटरनेशनल में कोहली और रोहित की जगह को भर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ने कहा है कि दोनों के टी-20 न खेलने से भारतीय क्रिकेट में बड़ा खालीपन आएगा. लेकिन टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इनकी जगह भर सकते हैं. 

पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान ने अपनी बात रखते हुए कहा, "यह एक बहुत बड़ा खालीपन है, ऐसे खिलाड़ियों की जगह लेना मुश्किल है. लेकिन भारत के पास खिलाड़ियों का पूल बहुत बड़ा है और वहां बहुत प्रतिभा है. मुझे यकीन है कि भारत को उनकी जगह लेने के लिए खिलाड़ियों को खोजने में संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. लेकिन ऐसे खिलाड़ियों को ढूंढना जो उनके स्तर तक पहुंच सकें, वास्तव में मुश्किल होने वाला है. "

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "मैं वास्तव में विकास और सुधार देखने के लिए उत्सुक हूं, खासकर शुभमन गिल का..मैंने उन्हें तीनों प्रारूपों में थोड़ा बहुत देखा है और मैंने जो देखा है, वह मुझे बहुत पसंद आया. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो वास्तव में उन खिलाड़ियों की जगह ले सकता है जो जा रहे हैं..दूसरे मुझे लगता है यशस्वी हैं.

Advertisement

जायसवाल को लेकर   मसाकाद्जा ने कहा, "उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की है. इसलिए निश्चित रूप से ये कुछ खिलाड़ी हैं जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए, ऐसे खिलाड़ी जो उन विश्व स्तरीय खिलाड़ियों द्वारा छोड़े गए विशाल खालीपन को भरने में सहायत हो सकते हैं"

Advertisement

बता दें कि इस समय भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरा टी-20 मैच जीता था. अब सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई को यानी आज खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking: बिहार चुनाव को लेकर आज Amit Shah से मिलेंगे Jitan Ram Manjhi | Bihar Elections
Topics mentioned in this article