IND vs ENG: रोहित के बाद बुमराह नहीं तो कौन? ये खिलाड़ी है टेस्ट टीम कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार

Team India Next Test Captain IND vs ENG: इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जून 2025 से जून 2027 तक अगले डब्लयूटीसी चक्र के दौरान बुमराह को और चोट नहीं लगेगी और अब वह 30 साल की उम्र के पार हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Team India Next Test Captain

Team India Next Test Captain: जसप्रीत बुमराह भविष्य में रोहित शर्मा की जगह भारत के टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन अपनी फिटनेस संबंधी चिंताओं को देखते हुए वह लंबे समय के विकल्प नहीं लगते और हाल में कमर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण उनका अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है. भारतीय चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह कुछ भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि अब उन्हें सिर्फ सूजन है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या उन्हें टेस्ट में स्थायी कप्तान माना जा सकता है क्योंकि अब जबकि रोहित का टेस्ट मैच में भविष्य लगभग तय है.

रोहित के बाद बुमराह नहीं तो कौन?

अगर बुमराह इंग्लैंड में टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए फिट हैं तो कोई बात नहीं है लेकिन अगर बुमराह गेंदबाज़ी के साथ-साथ कप्तानी और अपने वर्कलोड को मैनेज करने में अगर असमर्थ महसूस करेंगे तो ऐसे में टीम इंडिया को और किसी विकल्प की तलाश करनी होगी और ऐसे में लम्बी रेस के लिए एक खिलाड़ी है जो सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है और वो नाम है ऋषभ पंत (Rishabh Pant will  be next test captain in place of Jasprit Bumrah) जिन्हें कप्तानी के साथ-साथ विदेशी पिचों की समझ और बल्लेबाज़ी का भी खासा अनुभव है और वो अभी मौजूदा दौर में पहली पसंद बन सकते हैं,

अगर बुमराह ही बने कप्तान फिर ये होंगे उप-कप्तान

अगर बुमराह सभी चीज़ो को साथ लेकर चलते है और टीम की अगुआई भी कर लेते हैं तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और उनके चार साथियों को उप कप्तान के तौर पर एक मजबूत नाम की जरूरत है ताकि किसी भी उत्पन्न हुई स्थिति में उप कप्तान जिम्मेदारी संभालने के लिए सक्षम हो. फिलहाल टेस्ट में केवल दो नाम ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल (Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal will be next Vice Captain) चर्चा में हैं. इसमें से पंत इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त दिख रहे हैं.

Advertisement

समझा जाता है कि शनिवार को अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और रोहित के साथ बीसीसीआई की समीक्षा बैठक के दौरान बुमराह की कमर के निचले हिस्से की समस्या सामने आई. समीक्षा बैठक के बाद निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि रोहित के पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड जाने की संभावना बहुत कम है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो 31 वर्षीय बुमराह निश्चित रूप से हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे.

Advertisement

महज 203 मैच में 443 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बुमराह ने हाल में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ और सिडनी में भारत का नेतृत्व किया तथा 32 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे जो विदेशी धरती पर किसी भारतीय द्वारा झटके सर्वाधिक विकेट हैं, लेकिन अंतिम टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ क्योंकि वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. अब वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजरने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

इस चोट ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या बुमराह टेस्ट में तेज गेंदबाज के रूप में अपने कार्यभार को देखते हुए लंबे समय तक फिट रह सकते हैं जिनकी आईसीसी के सफेद गेंद के टूर्नामेंट के लिए भी जरूरत है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि जून 2025 से जून 2027 तक अगले डब्लयूटीसी चक्र के दौरान बुमराह को और चोट नहीं लगेगी और अब वह 30 साल की उम्र के पार हो चुके हैं. इसलिए चयनकर्ता दूसरी योजना तैयार करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं जिसमें कप्तानी के लिए एक और समान रूप से मजबूत उम्मीदवार को रखना शामिल हो जिसे उप-कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके.

Advertisement

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह बहुत ही सरल बात है. आप डेटा देखें और पता लगाएं कि टेस्ट क्रिकेट में कौन निश्चित रूप से चुना जा सकता है. बुमराह ने 45 टेस्ट खेले हैं और पंत ने 43 टेस्ट. वह (पंत) अभी 27 साल के हैं और जब वह केवल 23 साल के थे तब उन्होंने गाबा में भारत को सबसे बेहतरीन टेस्ट जीत दिलाई थी. वह मैच विजेता हैं और उन्हें उप-कप्तान होना चाहिए. '' भारत के एक अन्य पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने सहमति जताई कि बुमराह अपने गेंदबाजी कार्यभार को देखते हुए टेस्ट कप्तान के रूप में लंबे समय तक का विकल्प नहीं हो सकते.

(भाषा इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Trump Tariff के दबाव में Mexico, Canada लाइन पर आए | NDTV Xplainer