कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स के नए स्टार विपराज निगम? काफी मजेदार है 20 वर्षीय ऑलराउंडर की कहानी

Who is Vipraj Nigam? विपराज निगम का जन्म 28 जुलाई साल 2004 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख की धनराशि में अपने साथ जोड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vipraj Nigam

Who is Vipraj Nigam? आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले से पूर्व सबकी निगाहें ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और मिचेल मार्श जैसे स्टार खिलाड़ियों पर टिकी हुई थी. मगर मैच समाप्त होने के बाद लोग केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों की ही चर्चा कर रहे थे. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के निचले क्रम के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा और युवा ऑलराउंडर विपराज निगम थे. शर्मा तो पिछले सीजन में पंजाब की तरफ से शिरकत करते हुए अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. मगर विपराज के बारे में लोगों को अबतक कुछ खास जानकारी नहीं है. क्योंकि यह उनका पहला आईपीएल सीजन है. इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित थे. 

कौन हैं विपराज निगम? 

विपराज निगम का जन्म 28 जुलाई साल 2004 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी प्रक्रिया में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख की धनराशि में अपने साथ जोड़ा था. 20 वर्षीय विपराज दाहिने हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ लेगब्रेक गेंदबाजी करने में माहिर हैं. घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश की तरफ से शिरकत करते हैं. 

विपराज निगम का घरेलू क्रिकेट करियर 

बात करें विपराज निगम के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक तीन मैच खेले हैं. इस बीच उनको छह पारियों में 31.07 की औसत से 13 सफलता हासिल हुई है. इसके अलावा लिस्ट में पांच मैच खेलते हुए उन्होंने पांच पारियों में 55.00 की औसत से चार, जबकि टी20 की आठ पारियों में 22.88 की औसत से नौ विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक फर्स्ट क्लास की पांच पारियों में 10.75 की औसत से 43, लिस्ट ए की तीन पारियों में 3.00 की औसत से नौ और टी20 की छह पारियों में 20.60 की औसत से 103 रन बनाए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मेरे फैसले...', स्टब्स के हाथ में क्यों थमाई थी गेंद? LSG के खिलाफ जीत के बाद अक्षर पटेल का चौंकाने वाला बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid ul Fitr 2025: दिल्ली, मुंबई से लेकर बंगाल तक, ईद पर NDTV की खास कवरेज | Eid 2025 Celebration
Topics mentioned in this article