Most dangerous bouncer specialist bowler in World Cricket: 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से विख्यात हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. अकरम अपने समय में सबसे खतरनाक स्विंग गेंदबाज थे. यही कारण है कि वसीम को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम गेंदबाज के तौर पर विश्व क्रिकेट जानता है. वहीं, अब अकरम ने एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो सबसे खूंखार बाउंसर स्पेशलिस्ट मानते हैं. जी न्यूज के साथ बात करते हुए अकरम से उस गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है.
दरअसल, इंटरव्यू में अकरम से पूछा गया कि बाउंसर का नाम सुनकर सबसे पहले आपके माइंड में कौन से गेंदबाज का नाम आता है. इस सवाल पर अकरम ने रिएक्ट किया और चौंकाते हुए शोएब अख्तर का नाम नहीं लिया. वसीम अकरम की नजर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दुनिया में सबसे खतरनाक बाउंसर स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं. बता दें कि स्टार्क वर्तमान क्रिकेट में बेहतरीन तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाते हैं. (Wasim Akram on Mitchell Starc)
स्टार्क के करियर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अबतक टेस्ट में 94 मैच खेलकर 376 विकेट लिए हैं. वहीं, वनडे में स्टार्क के नाम 127 मैच में कुल 244 विकेट दर्ज है. टी-20 इंटरनेशनल में स्टार्क ने 79 विकेट चटकाने में सफलता हासिल कर ली है .
दूसरी ओर वसीम अकरम की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने 460 मैचों में अबतक कुल 916 विकेट लेने में सफल रहे थे. वसीम पाकिस्तान के इकलौते गेंदबाज हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 से ज्यादा विकेट दर्ज है.