Mohammed Shami: कौन खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, शमी ने बताया

Mohammed Shami on toughest batsman: वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने फरवरी में लंदन में सर्जरी कराई थी. शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami on toughest batsman in the World:

Mohammed Shami react on toughest batsman to bowl : भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक ऐसे सवाल पर रिएक्ट किया है जिसने महफिल लूट ली है. दरअसल, शमी (Mohammed Shami) से एक कार्यक्रम के दौरान सवाल पूछा गया कि अबतक आपके करियर में वह कौन से बल्लेबाज रहे हैं जिसके सामने गेंदबाजी करना आपके लिए मुश्किल रहा है. इस सवाल पर शमी ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. शमी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, " अबतक तो कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिससे मुझे परेशानी रही हो." शमी के जवाब ने दिल जीत लिया है. 

बता दें कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके कारण उनका चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं हो पाया है. वैसे, लेकिन उम्मीद है टेस्ट सीरीज के बीच में शमी अपनी फिटनेस साबित करके टीम में शामिल होंगे.  अभी शमी को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घेरलू क्रिकेट खेलना होगा. उसके बाद भी यह पता चलेगा कि शमी मैच के लिए फिट हैं या नहीं.

34 साल तेज गेंदबाज चोटिल होने के बावजूद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक खेले थे। टूर्नामेंट में उन्होंने 10.70 की औसत से 24 विकेट लेकर भारत के फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने फरवरी में लंदन में सर्जरी कराई थी. शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलने वाले शमी ईडन गार्डन्स में केरल के खिलाफ बंगाल के आगामी मैच में खेलने का लक्ष्य बना रहे हैं. बंगाल का सीजन का पहला मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था.
शमी को उम्मीद है कि एनसीए की मेडिकल टीम समय पर उन्हें बंगाल के लिए खेलने की अनुमति दे देगी.

भारत की टीम नवंबर में टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी. 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है. (Mohammed Shami on Border Gavaskar Trophy)

Featured Video Of The Day
New Year 2026: साल 2025 को अलविदा, न्यू ईयर पर दुनिया भर में जश्न की लहर | New Year Celebrations
Topics mentioned in this article